Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 06, 2025 11:01 AM IST
                
                Aarya DharmChand Kumar bags Star Plus' Jhanak: टीवी जगत के प्रतिभाशाली अभिनेता आर्या धर्मचंद कुमार ने दर्शकों को कई बार मनोरंजित किया है और एक बार फिर से वह जनता को लुभाने की तैयारी में है। जी हां! आखिरी बार ज़ी टीवी के शो इक्क कुड़ी पंजाब दी में नजर आ चुके अभिनेता जल्दी ही स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक झनक में एंट्री करेंगे। जैसा कि आप सभी को पता है, कि शो की कहानी इन दिनों एक नए दीशा की ओर बढ़ रही हैं, जिसमें झनक डॉ. विहान के घर उसकी पत्नी बनकर जाएगी।
कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आर्या डॉ. विहान के बड़े भाई के रूप में शो में एंट्री करेंगे और जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे। कई रिपोर्टों का यह भी कहना है, कि अभिनेता की पुरानी अभिनेत्री सोनिया कौर के साथ इन्हे फिर से देखा जाएगा।
एक करीबी सूत्र का कहना है, कि "आर्या का किरदार बेहद शांत और सरल है, जो अपने माता-पिता का सम्मान करता है, और अपनी माँ के अनुशासनात्मक रवैये से थोड़ा डरता है।"
हमारी टीम ने आर्या धर्मचंद कुमार से इस खबर की पुष्टि करने के लिए संपर्क किया है, मगर खबर लिखने तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया था।
    
                Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
    
                Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
    
                Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
    
                Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
    
                Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
    
                Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।