Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 23, 2025 05:08 PM IST
टीवी सीरियल Anupama के सेट पर लगी आग, शूटिंग से पहले जल कर राख हुआ सेट
टीवी सीरियल अनुपमा सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करता आ रहा है। सीरियल के जरिए अनुपमा ने घर - घर में अपनी जगह बना ली है। लेकिन इस बीच अनुपमा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, सोमवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास अनुपमा के सेट पर आग लग गई है। जिसका विडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से हो रहा है वायरल।
अनुपमा के फैंस के लिए बुरी खबर
रिपोर्ट्स की माने तो, अनुपमा की शूटिंग शुरू होने से दो घंटे पहले ये आग लगी। लेकिन इस घटना में किसी को भी नुकसान नहीं हुआ है। आपको बता दें, बृहन्मुंबई नगर निगम सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर गोरेगांव में फिल्म सिटी के दादा साहब फाल्के चित्रनगरी में अनुपमा के टेंट एरिया में आग लगने की सूचना मिली थी। कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची मौके पर मौजूद अधिकारी बुझाने में कामयाब रहे।
सुबह 5 बजे लगी आग
अनुपमा की शूटिंग के दो घंटे पहले आग लगी थी। शूटिंग शुरू होने से पहले ही पूरा सेट जल कर राख हो गया है। क्रू मेंबर शूटिंग की तैयारियां कर रहे थे। फिलहाल के लिए सीरियल की शूटिंग को रोक दी गई है। सेट पर फिर से काम जल्द शुरू हो इसके लिए सिक्योरिटी टीम और रिकंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए है।
रूपाली गांगुली ने इस सीरियल से फैंस से जमकर कर वाह वाही लूटी है। सीरियल के डेली अपडेट का फैंस को हमेशा इंतजार रहता है। यह देखने वाला रहेगा कि, इस पूरे हादसे पर मेकर्स की ओर से क्या जानकारी सामने आती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।