Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 07, 2025 03:57 AM IST
Anupamaa Today Full Episode: स्टार प्लस के जबरजस्त शो अनुपमा (Anupama) में गजब का लव ट्रएंगल देखने को मिल रहा है, जहां अब माही और प्रेम की सगाई की तैयारी शुरू हो चुकी है। माही गलती से राही के हाथ में प्रेम के नाम की मेहंदी देख लेती है, जिसके बाद वह काफी हंगामा करती है। अनुपमा माही को समझाती है। वहीं राही प्रेम के नाम को कालिख लगाकर ढक देती है और खुद से अपने प्यार के लिए बात करती है। वह माही की खुशी के लिए अपने प्यार की कुर्बानी देने के फैसले पर अटल रहना चाहती है। आख़िरकार, सगाई की तारीख आ जाती है और सभी लोग डांस के साथ सगाई की रस्म शुरू करते हैं। अनुपमा माही और प्रेम की सगाई के रस्म की माला लाने के लिए राही को भेजती है, जिसे उसे ही उन दोनों को पहनना भी पड़ता है। यह सब देखकर प्रेम को काफी तकलीफ होती है।
राही से भी यह सब देख नहीं जाता है और वह भागकर कमरे में आ जाती है, जहां उसके सामने उसे प्रेम नजर आता है। प्रेम उसे सगाई की अंगूठी पहनता है और जल्दी ही राही को पता चलता है, कि यह सब बस एक भ्रम था। वह देखती है, कि उसने माही वाली अंगूठी पहनी है, जो अब उसके उंगलियों से बाहर नहीं निकल रही है। सभी परिवार वाले राही का इंतजार करते हैं, क्योंकि वह अंगूठी लेने के लिए गई थी और काफी वक्त भी निकल गया है। राही को बुलाने के लिए परी आती है, जो उसके हाथो में अंगूठी देखकर झटका खा जाती है। वे दोनों मिलकर इस अंगूठी को निकालने की कोशिश करते हैं, मगर वह उसमें नाकामयाब रहते हैं। इसी बीच प्रेम आता है और वह राही के हाथो से अंगूठी बिहार आसानी से निकाल देता है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में, आप सभी देखेंगे कि सगाई की रस्मों के बीच प्रेम की नजरें लगातार राही की ओर रहती है। राही भी प्रेम को माही का होता हुआ देखती है और तभी प्रेम की नजर राही के ऊपर लगे लकड़ी के फ्रेम पर जाती हैं, जो गिरने वाला है। प्रेम खुद की जान जोखिम में डालकर राही की जान बचाता है। राही उससे इन सबके पीछे का कारण पूछती है, तो प्रेम सभी के सामने अपने प्यार का इज़हार करता है। साथ ही राही भी पूरे परिवार वालो के सामने प्रेम को गले लगाकर ‘लव यू टू‘ कहती है, जिसे सुनकर माही और अनुपमा के पैरो तले जमीन खिसक जाती है।
70th Filmfare Awards News Update: Read about Filmfare Awards Big Wins with Stars
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Binddii 12th October 2025 Written Update: काजल और सौरभ की हुई मुलाकात, बिंदी का सच आया सबके सामने
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Jitendra Kumar News Update: Read about Jitendra Kumar in Mirzapur The Film