Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 23, 2025 04:26 AM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां दर्शकों को 5 साल का लीप देखने को मिला है। कहानी के अनुसार, सुमन तीर्थ के खिलाफ चुनाव लडने वाली है, जिसे सुनकर हर-कोई दंग रह गया है। यही नहीं मित्तल हाउस के बगल वाले बंगले की नीलामी में भी सुमन ने हाथ आजमाना शुरू कर दिया है। इस नीलामी में देविका ऊंची बोली लगाती है, मगर सुमन उससे भी ज्यादा ऊंची बोली के साथ घर अपने नाम करती है। दूसरी ओर ऋषि यानी सुमन का बेटा तीर्थ से फिर से मिलता है। नशे में चूर तीर्थ को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है और वह फिर से ऋषि से बातें करने लगता है।
तीर्थ की हालत देखकर ऋषि उसे उसके घर छोड़ने का फैसला करता है। ऋषि तीर्थ के साथ मित्तल हाउस में एंट्री करता है और फिर शुरू होता मस्ती भरा ड्रामा। घर के सभी सदस्य ऋषि से उसके बारे में सवाल करते हैं, मगर वह अपनी पहचान बताए बगैर ही पूरे घर वालो को लुभा लेता है। वह पूरे परिवार को बताता है, कि अब से वह उनका नया पड़ोसी है। तीर्थ के घर ऋषि से मिलकर काफी खुश हो गए हैं। जबकि सुमन अब ऋषि की खोजबीन में जुट गई है। जकड़ी हुई उस खबर मिलती है, कि ऋषि तीर्थ के साथ मित्तल हाउस गया है। सुमन यह बात सुनकर काफी परेशान हो जाती है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में लिखे और अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Bhavya learns of Reha’s pregnancy, feels betrayed by Rishank, and walks out. Rishank saves Nitin from a heart attack. Bhavya decides to leave for Indore.
Preet risks it all to get an injection for her mother. Aditya saves Nisha from danger, while Neeti blames his hotel for a shocking crash incident.
Kapil’s growing feelings, Sudesh’s recovery, and Saumya’s rising jealousy take center stage. A shocking incident leads to Mangal being blamed—will Kapil step in?
गलत रूमर्स फ़ैलाने वालों को Ankit Gupta ने दी धमकी, कहा - लिया जाएगा लीगल एक्शन
11 दिनों बाद अस्पताल से घर लौटीं एक्ट्रेस Deepika Kakkar, सोशल मीडिया पर दिया अपडेट
Bade Acche Lagte Hain Serial Promo: एकता कपूर के सीरियल में हुई शिवांगी जोशी की एंट्री, प्रोमो आया सामने