Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 06, 2025 10:16 AM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां तीर्थ और सुमन का फोटोशूट शुरू है। आगामी चुनाव के चलते सुमन ने तीर्थ की मदद करने का फैसला किया है, जिसके कारण वह उसके साथ कई तस्वीरें खींचवाती है। कैमरामैन लगातार तीर्थ और सुमन को पोज़ बताते रहता है, जिसके कारण वे नजदीक आते हैं। यह सब देखकर पूरा परिवार चिढ़ने लगता है। जबकि दूसरी ओर अखिल भूमि से बदला लेने की योजना बनाता है। वह भूमि के एग्जाम सेंटर पहुंचता है, जहां भूमि अपनी परीक्षा देती रहती है। वह भूमि को बुलाने की कोशिश करता है, मगर भूमि उसे अनदेखा करती है। वह भूमि की तरफ एक चीट फेंकता है, जिसे भूमि देखने की कोशिश करती है। भूमि जैसे ही चीट को पकड़ती है, वैसे ही उसकी टीचर उसे पकड़ लेती है और उसे क्लास के बाहर कर देती है।
वहीं दूसरी तरफ कैमरामैन ने तीर्थ ने सुमन के कंधो पर हाथ रखकर पोज़ देने के लिए कहा है, जिसके कारण सभी दंग रह जाते हैं। जल्दी ही सुमन और तीर्थ आपस में टकरा जाते हैं, जिससे वे दोनों काफी करीब आते हैं। इस टकराव ने उन्हें उनके अतीत को याद दिला दिया है। जल्दी ही सुमन को कॉल आता है, कि भूमि काफी ज्यादा रो रही है। सुमन को पता चल जाता है, कि इन सबके पीछे अखिल था और वह उसे धमकाते हुए घर जाती है। सुमन के जाने के बाद तीर्थ अखिल को उसकी हरकत के लिए काफी थप्पड़ जड़ता है। जबकि भूमि ने परीक्षा के कारण आत्महत्या करने की कोशिश करती हैं, मगर मौके पर सुमन उसे बचा लेती है। लेकिन, अब सुमन ने फैसला किया है, कि वह यह सब बर्दाश्त नहीं करेगी और भूमि को अखिल से माफी मंगवाती है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे।