Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 21, 2025 09:17 AM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां दर्शकों को अब 5 साल का लीप देखने को मिलेगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं, तीर्थ ने देविका के कहने पर सुमन के खिलाफ झूठी गवाही दी थी, जिसमें उसने यह आरोप लगाया था कि सुमन ने ऋषि को मरवाया था। इसके बाद, देविका ने सुमन को पुलिस के हवाले कर दिया था। हालांकि, तीर्थ की सिफारिश के बाद देविका ने सुमन को रिहा करने का फैसला किया, लेकिन इसके लिए उसने एक शर्त रखी। उसने कहा कि यदि सुमन शहर छोड़कर चली जाएगी, तो वह उसे पुलिस के हवाले नहीं करेगी। शहर छोड़ते वक्त सुमन ने देविका और तीर्थ को धमकी दी कि वह अपने भाई ऋषि की मौत का बदला लेने के लिए जरूर वापस आएगी।
सुमन इंदौरी में आया 5 साल का लीप
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि कहानी 5 साल आगे बढ़ गई है और देविका ने मित्तल हाउस पर कब्जा कर लिया है। देविका ने पूरे परिवार को तकलीफ देना जारी रखा है। वहीं दूसरी ओर तीर्थ सुमन की जुदाई में नशे की लत का शिकार हो गया है। कृतिका तीर्थ के कमरे में आती है और उसे बताती है, कि उसे नामांकन दाखिल करने के लिए जाना है। लेकिन, तीर्थ सुमन की पेंटिंग बनाने में व्यस्त रहता है और लगातार उसे याद करता है। कृतिका उससे कहती है, कि सुमन कभी नहीं आएगी। हालांकि, तीर्थ को सुमन पर भरोसा है, कि वह उससे बदला लेने के लिए जरूर आएगी। वहीं सुमन ने राजनीति में आना हाथ आजमा लिया है और अब वह काफी मजबूत हो गई है। सुमन तीर्थ और देविका से बदला लेने के लिए फिर लौट आईं है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में लिखे और अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Aarti Anjali Awasthi Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Aarti Anjali Awasthi Meta Description