Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 20, 2025 06:52 AM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां देविका ने गुलशन को गवाही देने के लिए कहा और फिर गुलशन ने पुलिस को बताया, कि गुलशन को तीर्थ पर गोली चलाने के लिए सुमन ने कहा था। यह सब सुनकर सुमन चौक जाती है। इसी के साथ देविका सुमन को जोरदार थप्पड़ मारती है और पुलिस के हवाले करती है। सुमन का परिवार दंग है और पुलिस को रोकने की कोशिश करता है। जल्दी ही तीर्थ आता है और सुमन उसके गले लगकर रोने लगती है। हालांकि, तीर्थ सुमन से कहता है, कि यह सब उसकी चाल थी और देविका ने ऋषि को मौत के घाट तीर्थ के कहने पर उतारा था।
सुमन यह सब सुनकर दंग रह जाती है और रोने लगती है। तीर्थ देविका के पास आता है और उससे कहता है, कि उनके डील के मुताबिक सुमन को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। देविका सुमन के परिवार से कहती है, कि वह उसकी गिरफ्तारी रोक सकती हैं, मगर उन्हें शहर छोड़कर जाना होगा। सुमन की मां देविका की सारी शर्तों का पालन करती है। अब सुमन के दिल में तीर्थ के लिए ज़हर भर चुका है और वह प्रण लेती है, कि वह दोबारा आएगी और अपने भाई के मौत का बदला लेगी। दूसरी ओर मित्तल हाउस में तीर्थ तोड़फोड़ करता है, क्योंकि वह देविका जाल में फंसकर ऋषि की मौत को अपने नाम कर लिया है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में लिखे और अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Tejaswini pleads for her love, but Neil asks her to leave, breaking her completely. While Rituraj manipulates the truth, Neil silently vows to expose him.
Armaan’s growing possessiveness over Pookie worries Ruhi as he clashes with the doctor. Charu and Kiara return home, facing family drama.
Aryan confesses his love to Mahi and proposes! Will she say yes despite her feelings for Prem? Meanwhile, Rahi is shocked to see Raghav back with Anupama. Tensions rise, read the full episode update!
Mannat unknowingly lands under the same roof as Sunita while Vikrant faints suddenly. Aishwarya fears her long-buried truth may come out. Read the full update!
Armaan and Abhira clash over family priorities, while Kiara shocks everyone by filing for divorce. Manisha celebrates her bold decision. Read the full update!
Kinjal returns home traumatized while Anupama offers strength and hope. Aryan faces peer pressure, and Raghav starts a new chapter. Read the full written update!