Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 17, 2025 04:25 AM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां तीर्थ और सुमन ने गुलशन से सारा सच उगलवा लिया है।वहीं दूसरी ओर देविका अपना नाटक शुरू करती है और सभी से कहती है, कि जब तक तीर्थ नहीं आता, तब तक वह एक पैर पर खड़ी रहेगी। इसी बीच सुमन घर में आती है और देविका को जोरदार थप्पड़ मारती है। सुमन पूरे मित्तल परिवार को बताती है, कि तीर्थ पर गोली देविका ने चलाई थी। सुमन की बातों पर कोई भी भरोसा नहीं करता है, जिसके कारण वे गुलशन को सभी के सामने सच बताने के लिए कहते हैं। हालांकि, गुलशन की बातों पर किसी को भरोसा नहीं है और एक बार फिर देविका सुमन के हाथों से निकलने की कोशिश करती हैं, मगर फिर से सुमन देविका पर थप्पड़ों की बरसात कर देती है।
जल्दी ही घर में पुलिस आती है और वह गुलशन को गिरफ्तार करती है। जब सुमन ने पुलिस को देविका को गिरफ्तार करने के लिए कहा, तो उन्होंने सुमन से देविका के खिलाफ सबूत मांगा है। अब सुमन अपने भाई यानी ऋषि की मौत से जुड़ी हुई सबूत इक्कठा करने में जुटगई है, जिसे जानने के बाद देविका घबरा जाती है। देविका अपने पिता के पास जाती है और उसे पूरी सच्चाईयां बताती है। अब देविका के पिता ने फैसला किया है, कि वह ऋषि की तरह सुमन को भी मौत के घाट उतार देंगे। दूसरी ओर, तीर्थ और सुमन को देविका के खिलाफ बड़े सबूत मिले हैं, जिसमें वह ऋषि का दोषी साबित होगी।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में लिखे और अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।