Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 15, 2025 04:39 AM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां देविका का शूटर तीर्थ और सुमन की रैली में घुसकर सुमन को मौत के घाट उतारने की कोशिश में रहता है। लेकिन, शूटर को तीर्थ देख लेता है और वह सुमन को बचाने के लिए खुद गोली खा लेता है। अब इस रैली में अफ़रा-तफ़री मच गई है और साथ ही मीडिया वाले इस खबर को टीवी पर दिखाना पर शुरू कर चुके हैं। देविका को जब इस ख़बर की भनक लगती है, तो वह घबरा जाती है और सोचती है, कि अब वह क्या करेगी? इसी बीच मित्तल हाउस में भी सभी को तीर्थ के साथ हुए हादसे की खबर मिलती है। गीतांजली अपने बच्चे के लिए काफी परेशान होती है। जबकि भूमि के साथ अखिल भी इस भीड़ में रहता है, मगर अखिल ने समझदारी से काम लिया और भूमि को दंगे से बचाने के लिए सुरक्षित जगह पर ले जाता है।
वहीं सुमन तीर्थ की जान बचाने के लिए सभी से मदद की गुहार लगाती हैं, मगर दंगे के कारण कोई उसकी मदद नहीं करता है। आखिर में, सुमन तीर्थ को अपने साथ बाइक पर लेकर जाती हैं, मगर रास्ते में ज्यादा दंगा भड़क जाता है। सुमन एक सुरक्षित जगह देखकर रुक जाती है और तीर्थ का इलाज खुद करने का फ़ैसला करती है। सुमन तीर्थ की शरीर से गोली बाहर निकालती है और उसके जख्मों पर मलहम पट्टी करती है।
खैर, अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा, कि सुमन देविका का पर्दाफाश कैसे करती है? जानने के लिए जुड़े रहे।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Konkana & Priyamani News Update: Read about Konkana & Priyamani
Dhaakad Beera 13th October 2025 Written Update: क्या करिश्मा जीत पाएगी सम्राट का दिल ? करण का नया प्लान
Laapataa Ladies News Update: Read about Laapataa Ladies Big Win at 70th Filmfare
Alia Bhatt News Update: Read about Alia Bhatt on Her Sixth Filmfare Award
Annu Kapoor News Update: Read about Annu Kapoor & Tamannaah Bhatia