Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 13, 2025 05:37 AM IST
Suman Indori Upcoming Twist: कलर्स के मजेदार शो सुमन इंदौरी में तड़के दार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां सुमन को भनक लग गई है, कि उसके भाई यानी कृष की मौत की वजह देविका है। सुमन ने इस बारे में तीर्थ से भी बात की है, जिसके बाद तीर्थ भी सुमन की मदद में उतर गया है। तीर्थ सुमन के लिए कपड़ा लाता है, जिसे उसे मकर संक्रान्ति पर पहना है। सुमन इस कपड़े को लेने से मना कर देती हैं, मगर तीर्थ अपनी करामती दिमाग से सुमन को मानने में सफल रहता है। इसके अलावा तीर्थ ने सुमन को दिलासा दिया है, कि वे दोनों मिलकर देविका का पर्दाफाश करेंगे। देविका ने इनकी बातों को सुन लिया है और उसने भी अपनी योजना तैयार कर ली है।
देविका ने अपने पुराने गुंडे को फोन किया और उसे सुमन को मौत के घाट उतारने का काम सौंपा। यह हादसा रैली के दौरान होने वाला है, जिसमें तीर्थ और सुमन समेत कई अन्य शामिल होंगे। सुमन और तीर्थ जब घर से निकलने की कोशिश करते हैं, तो तीर्थ की मां लंबे समय तक साथ रहने का आशीवार्द देती है। हालांकि, सुमन ने तीर्थ की मां को बता दिया है, कि वह किसी कारण के खातिर सिर्फ है। वह आगे कहती है, कि वह इस घर में लंबे समय तक नहीं रहने वाली। तीर्थ और सुमन रैली के लिए निकल गए हैं और यहीं पर देविका के गुंडे सुमन को जान से मारने के इरादे से उसका इंतज़ार कर रहे हैं।
खैर, अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा, कि सुमन देविका का पर्दाफाश कैसे करती? जानने के लिए जुड़े रहे।
Hindi Film Actresses News Update: Read about Diwali Fashion of Film Actresses
Women in Khakee News Update: Read about actresses who played Cop Roles
Genelia Deshmukh News Update: Read about Genelia Deshmukh
Shriya Pilgaonkar News Update: Read about Actress Shriya Pilgaonkar's Best Performances
Ammy Virk News Update: Read about Actor Ammy Virk
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat