Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 15, 2025 09:00 AM IST
Tina Datta’s Grandmother no more: टीवी जगत की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक टीना दत्ता के लिए ये वक्त काफी मुश्किल भरा है। हाल ही में, उन्होंने अपनी दादी को खो दिया। मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री की दादी ने शनिवार यानी 11 जनवरी 2025 अंतिम सांस ली। इस खबर की पुष्टि करने के लिए अभिनेत्री ने अपने लाखों फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम का सहारा लिया, जिसपर उन्होंने अपनी दादी की ढेर सारी यादों से जुड़ी तस्वीरें और एक लंबा भावुक नोट लिखा।
इस लंबे भावुक नोट में टीना ने अपना दुख व्यक्त किया और बताया, कि उन्होंने अनमोल विचार और शख्स खो दिया है। इसी के साथ उन्होंने अपने आध्यात्मिक होने का श्रेय भी अपनी दादी को देते हुए लिखा, "आज मैं जो भी थोड़ी आध्यात्मिक हूँ, उसका सारा श्रेय अम्मा को जाता है"
वर्क फ्रंट की बात करे तो, टीना को लोकप्रिय टीवी शो उतरन में इच्छा की भूमिका द्वारा खास प्रसिद्धि मिली थी, जिसमें राशमी देसाई, नंदीश संधू, रोहित खुराना, श्रीजिता डे और मृणाल जैन भी थे।
खोई हुई आत्मा के पूरे परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है और दिवंगत आत्मा को शांति मिले यहीं हमारी ईश्वर से प्रार्थना है!