Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 21, 2025 08:50 AM IST
Parineetii Upcoming Twist: कलर्स चैनल के दमदार शो परिणीती में मजेदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां पंडित जी लोहड़ी जलाने के लिए संजू और पार्वती की बुलाते हैं, मगर इस लोहड़ी में नीति की भी शामिल होना है। नीति ने संजू का हाथ पकड़ लिया है, जिससे लोहड़ी जला सके। नीति की इस हरकत को देखकर हर-कोई दंग रह गया है। नीति को इस हरकत के लिए फटकार लगाई जाती है और फिर शुरू होती है लोहड़ी की पूजा। लोहड़ी की पूजा के दौरान संजू फैसला करता है, कि वह पार्वती को यकीन दिलाकर रहेगा, कि वही परी है। पार्वती वाशरूम जाती है, जिसके पीछे संजू भी जाता है। संजू पार्वती की कुर्ती को हटाकर उसके पीठ पर मौजूद तील देखने की कोशिश करता है। लेकिन, गलती से उसके हाथों से चैन टूट जाता है और पार्वती उसपर भड़क जाती है।
संजू पार्वती को बताता है, कि वह उसके तील को देखकर यह साबित करना चाहता है, कि वही परी है। पार्वती अपने बदन को दुप्पटे से ढककर भागने लगती हैं। वह अंबिका से कहती है, कि उसे घर जाना है। घर जाने के दौरान संजू उसे रोक लेता है। इसी बीच हवे से उसका दुप्पटा उड़ जाता है। संजू फौरन पार्वती को गले लगाता है और पीछे से उसे ढक लेता है। वह उसे बताता है, कि वह उसे समाज में कभी शर्मिंदा नहीं होने देगा। वहीं दूसरी ओर नीति की बेबे उसे गुरिंदर से बदला लेने के लिए मजबुर करती है और कहती है, कि गुरिंदर ने ही उसे कमरे में बंद करके आग के हवाले दिया था।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताए और सीरियल्स के सभी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Bigg Boss 19 Promo Update: Read about the upcoming episode of Colors TV' popular show Bigg Boss 19 Promo Update
Aryan Khan's upcoming show Ba**ds of Bollywood: Read about the premier of Aryan Khan's show Ba**ds of Bollywood