Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 07, 2025 03:41 AM IST
Parineetii Upcoming Twist: कलर्स चैनल के दमदार शो परिणीती में मजेदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां नीति ने अपनी मां के साथ मिलकर संजू को गिरफ्तार करवा दिया है। नीति ने इस गिरफ्तारी की शिकायत में अंबिका और पार्वती यानी परी के नाम का इस्तेमाल किया है, जिसे संजू को पार्वती से नफ़रत हो जाए। जल्दी ही गोरिंदर को फोन पर पता चलता है, कि उसका बेटा संजू हवालात में बंद हैं और वह काफी ज्यादा परेशान हो जाती है। दूसरी ओर पार्वती और अंबिका इस बात से परेशान है, कि संजू को गिरफ्तार किसने करवाया है? इसी बीच पार्वती को याद आता है, कि उसने नीति को खिड़की में देखा था और फिर उन्हें पूरा माजरा समझ में आ जाता है।
पार्वती को काफी बुरा लगता है, कि संजू उसके बारे में गलत समझता होगा। वह प्रण लेती है, कि वह नीति को उसकी ही चल में फसाएंगी और उसे संजू से दूर करेगी। पार्वती ने फैसला किया है, कि ना तो वह संजू को खुद से दूर जाने देगी और ना ही नीति को उसके करीब आने देगी। इसके अलावा वह संजू को जेल से बाहर निकालने की योजना भी तैयार कर लेती है। वहीं दूसरी ओर नीति और उसकी मां जोरिंदर को उसकी पसंद की बहू के लिए ताने मारते है। वहीं जेल में बैठा संजू लगातार खुद को कोसता है, कि उसने पार्वती पर क्यों भरोसा किया?
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए बने रहे सीरियल बूस्टर के साथ।