Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 16, 2025 07:51 AM IST
Parineetii Upcoming Twist: कलर्स चैनल के दमदार शो परिणीती में मजेदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां नीति संजू और पार्वती की बातें छुप-छुपकर सुनती है। अब जब नीति पार्वती और संजू को एक साथ देख रही है, तो उसे जलन महसूस होगी ही, मगर गुरिंदर ने नीति के प्लान को बर्बाद कर दिया और उसके ऊपर गिर गई। इसी के साथ नीति और गुरिंदर के बीच काफी बहस शुरू होती है। बाद में, संजू उन्हें शांत करवाता है। दूसरी ओर नीति की मां परी की मां ताने मारते हुए घर के काम करने की सलाह देती हैं, जिसे पार्वती सुन लेती है।
पार्वती ने सभी के सामने ऐलान कर दिया है, कि इस घर में उसकी हुकूमत चलेगी और सभी लोगो को उसकी बातें सुननी पड़ेगी। वह नीति की मां को घर के काम करने के लिए देती हैं, मगर वह ऐसा करने से इंकार कर देती है। इस कारण पार्वती नीति की मां से उलझ जाती है और वह फैसला करती है, कि वह बबली और पार्वती की मां को अपने घर लेकर जाएगी। यह सब जब नीति को पता चलता है, तो वह अपनी मां पर भड़क जाती है। वह अपनी मां को समझाती है, कि उसने अपने बिजनेस को बचाने के लिए पार्वती को घर में बुलाया था, जिसे उसने बर्बाद कर दिया। पार्वती संजू से कहती है, कि वह कैसे परी की मां की बेइज्जती सहन कर सकता है और वह फिर उसका स्टैंड लेती है। पार्वती उन्हें अपने साथ रखने का फैसला करती है। दूसरी ओर नीति सभी के सामने गुरिंदर पर हुकुम दिखाने की कोशिश करती हैं, जिसे गुरिंदर ठुकरा देती है। नीति गुरिंदर की बातों से गुस्सा हो जाती है और उसे जान से मारने की धमकी दे डीलती है।
अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताए और सीरियल्स के सभी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।