Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 14, 2025 05:19 AM IST
Parineetii Upcoming Twist: कलर्स चैनल के दमदार शो परिणीती में मजेदार ड्रामे की एंट्री हुई है, जहां नीति पार्वती से मिलने के लिए उसके घर आती है और उसे लोहड़ी पर संजू के घर आने के लिए आमंत्रित करती है। यह सब सुनकर पार्वती और अंबिका खुश हो जाती हैं, क्योंकि यह सब उनकी चाल ही थी। अब पार्वती का मानना है, कि नीति ने उसे नहीं बल्कि खुद की बर्बादी को निमंत्रण दिया है। नीति ने पार्वती से अनुरोध किया है, कि वह संजू की बीवी के रूप में बाजवा हाउस में एंट्री करे। दूसरी ओर गुरिंदर ने दिलजीत की बातें सुन ली है, कि नीति ने उसे जान से मारने की कोशिश की थी। अगले दिन लोहड़ी की तैयारी शुरू कर दी गई है और संजू को अभी तक भरोसा नहीं हो रहा है, कि पार्वती की वापसी होने वाली है।
जल्दी ही पार्वती बाजवा हाउस में आती हैं और सभी के चेहरे पर मुस्कान छा जाती है। हालांकि, नीति ने उसे घर के बाहर खड़े रहने के लिए कहा है, क्योंकि अब वह संजू और उसका बाजवा हाउस में गृहप्रवेश कराने वाली है। नीति यह सब मीडिया वालों को दिखाने के लिए कर रही है, जिससे उसपर लगा कलंक हट सके। जबकि पार्वती अपनी योजना पर खुश है, कि उसने बाजवा हाउस में दमदार वापसी की है। पार्वती की वापसी से हर-कोई खुश है। पार्वती ने घर में घुसते ही हुक्म चलाना शुरू कर दिया है, जो नीति के लिए तकलीफ दायक साबित हो सकता है।
क्या अब नीति का खेल ख़त्म हो जाएगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताए और सीरियल्स के सभी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।