Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 09, 2025 06:49 AM IST
Megha Barsenge Upcoming Twist: कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक मेघा बरसेंगे में बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, नवजोत मेघा के होने वाले बच्चे को जान से मारने की कोशिश करती हैं, मगर जब अर्जुन आता है, तब नवजोत नाटक करने लगती है। नवजोत के नाटक के सामने मेघा की सच्चाई दब जाती है और अर्जुन उसे झूठ समझ लेता है। नवजोत गाड़ी में आके रोने लगती हैं, जिसे देखकर मेघा दंग रह जाती है। मेघा अर्जुन के कारण गाड़ी में जाती है और नवजोत से माफी मांगती है। नवजोत मेघा से कहती है, कि उसे मेघा को तड़पाने में काफी मजा आ रहा है। इसी के साथ उसने मेघा को धमकी दी है, कि वह लड्डू में कांच मिलाने वाली है, जिससे मेघा और अर्जुन के बच्चे की मौत हो जाएगी।
मेघा यह सब सुनकर घबरा जाती है। नवजोत लड्डू बनाना शुरू करती हैं, तभी मेघा किचन में आकर नवजोत पर नजर रखने की कोशिश करती है। नवजोत मेघा को दिखाकर कुछ लड्डू में मिलाती है, जिससे वह काफी परेशान हो जाती है। जल्दी ही सभी लोगो के बीच में मेघा को बैठाया जाता है और नवजोत उसे अपने हाथों से लड्डू खिलाने की कोशिश करती है। लेकिन, मेघा ने नवजोत के लड्डू को फेंक दिया, जिसे देखकर अर्जुन दंग रह जाता है। अर्जुन मेघा के इस हरकत पर सवाल करता है, जिसपर वह उसे बताती है, कि नवजोत ने लड्डू में कांच मिलाया है। नवजोत इस बात को झुठलाती है और सभी के सामने लड्डू खाकर दिखाती है।
क्या नवजोत के कारण मेघा और अर्जुन में आएंगी दूरियां? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।