Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 07, 2025 05:31 AM IST
Megha Barsenge Upcoming Twist: कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक मेघा बरसेंगे में बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, अर्जुन ने स्टोर की मालकिन पप्पी को काफी करारा जवाब दिया है और मेघा को नौकरी पर जाने से भी मना कर दिया है। अब मेघा का गुस्सा अर्जुन पर फुट पड़ा है और वह उसे इसका जिम्मेदार ठहराती है। मेघा का मानना है, कि अर्जुन को उसके काम के बीच में नहीं आना चाहिए था। जबकि अर्जुन को ऐसा लगता है, कि उसने अपने बीवी-बच्चे के लिए ऐसा कदम उठाया था। अर्जुन और मेघा में इस मुद्दे को लेकर काफी झगड़ा होता है। जल्दी ही अर्जुन की मां आती है और वह मेघा से अपनी गलती की माफी मांगती है, मगर अर्जुन अपनी मां से कहता है, कि मेघा रिश्तों का महत्व समझना भूल गई है।
शगुन और बुआ को जब मेघा और अर्जुन के बीच हुए झगड़े की भनक लगती है, तो वह काफी खुश होते हैं। अर्जुन की बुआ यानी नवजोत समझ गई है, कि अगर वे मेघा को तकलीफ देंगे, तो अर्जुन उसे बचाने जाएगा। अब बुआ ने फैसला किया है, कि वह मेघा को अर्जुन की जिंदगी से किसी अलग तरीके से दूर करेगी। बुआ अर्जुन को मेघा की गोदभराई के लिए तैयार करती है। अगले दिन सभी लोग मेघा के घर पहुंचते हैं, जहां मेघा बुआ को देखकर हैरान हो जाती है। बुआ सभी से कहती है, कि वह मेघा और उसके बच्चे को स्वीकार करती है। इसके साथ ही वह सभी को बताती है, कि उन्होंने मेघा की गोदभराई की तैयारियां भी की है।
क्या मेघा यह चाल समझ पाएगी? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।