Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 27, 2025 08:42 AM IST
Megha Barsenge Upcoming Twist: कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक मेघा बरसेंगे में बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, मेघा को एक वकील मिलता है, जो मेघा को उसपर भरोसा करने के लिए कहता है। जल्दी ही मेघा के घर की लाइट और पानी भी काट ली जाती है। अब मेघा ने फैसला कर लिया है, कि वह उस वकील की मदद लेगी। वकील की मदद से मेघा एक वीडियो बनाती है, जिसमें वह केपी के हवस की शिकार हो चुकी महिलाओं को आगे आने का निवेदन करती है। यह सब देखकर तलवार परिवार दुखी हो जाता है। जल्दी ही मेघा और उसके वकील भाई को बहुत सारे लोगों के मेसेज आने लगते हैं, जो केपी द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुके हैं। अर्जुन और उसका परिवार टीवी पर यह सब देखता है। जल्दी ही एक महिला अफसर भी केपी पर इल्ज़ाम लगाती है, जिसके कारण अर्जुन अपने पिता से सवाल-जवाब करता है।
केपी अर्जुन द्वारा किए गए सवाल से परेशान हो जाता है और उसे घूमने की कोशिश करता है। दूसरी ओर मेघा और गोल्डी के साथ कई सारे लोग जुड़ गए हैं, जो उनके साथ है। गोल्डी के साथ सभी केपी का पुतला फूंकते है और केपी के घर के बाहर हंगामा करते हैं। जल्दी ही केपी को एक लेटर आता है, जिसमें उसे कुछ दिनों के लिए छुट्टियां दे दी गई है। केपी और नवजोतइससे चिढ़ जाते। अगले दिन नवजोत सभी के साथ मंदिर जाने के लिए निकलती है और तभी अचानक भीड़ में से कोई अर्जुन पर हमला बोल देता है। अब सभी को ऐसा लग रहा है, कि यह भीड़ मेघा के साथ है और उसके खातिर अर्जुन पर हमला हुआ है।
खैर, देवियों और सज्जनों, अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताएं और ऐसे ही अपडेट जानने के लिए जुड़े जुड़े रहे हमारे।
Mannat Spoiler Alert On Location Update: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupama
3rd September 2025 Ishani Written Update : पीहू ने दिया झूठा बयान, ईशानी ने दिया झूठ का साथ
Upcoming release Baaghi 4: Read about the upcoming release of Tiger Shroff's much anticipated film Baaghi 4