Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 21, 2025 05:11 AM IST
Megha Barsenge Upcoming Twist: कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक मेघा बरसेंगे में बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, अर्जुन के घर मेघा केपी की सच्चाइयां बताने जाती है, मगर अर्जुन उसकी बातों पर भरोसा नहीं करता है। अर्जुन गोल्डी से इस बारे में सवाल करता है, जिससे गोल्डी मुकर जाती है। गोल्डी का कहना है, कि उसके साथ कोई भी जबरजस्ती नहीं हुई है। दरअसल, नवजोत ने गोल्डी को धमकी दी है, कि अगर उसने अपना मुंह खोला, तो वह अर्जुन और मेघा को जुदा करवा देगी। गोल्डी मेघा और अर्जुन के रिश्तों को बचाने के लिए सच छुपाती है। इस दौरान नवजोत गोल्डी पर कई गम्भीर आरोप लगाती है और सभी से कहती है, कि गोल्डी खुद केपी के पास आई थी। इसी के साथ वह सभी से यह भी कहती है, कि केपी को देखकर गोल्डी का मन भटक गया था। नवजोत तमाम आरोपों के साथ गोल्डी पर लांछन लगाती है, जिसे सुनकर मेघा चिढ़ जाती है। मेघा नवजीत की चुप रहने के लिए कहती है, इसी बीच गोल्डी भागकर नवजोत के कमरे में जाती है।
गोल्डी खुद की दुप्पटे से पंखे के लटकाने की कोशिश करती हैं, मगर सभी लोग मिलकर गोल्डी को बचा लेते हैं। मेघा और उसका पूरा परिवार गोल्डी को लेकर घर आने लगता है। मेघा जाते-जाते अर्जुन से इस सच्चाई के तह तक जाने की गुज़ारिश करती है। जबकि केपी की हालत देखकर अर्जुन को भरोसा नहीं हो रहा है, कि उसका पिता ऐसा कुछ कर सकता है। वहीं दूसरी ओर मेघा गोल्डी को संभालती है और पूरी सच्चाई सभी के सामने लाने का प्रण लेती है।
खैर, देवियों और सज्जनों, अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताएं और ऐसे ही अपडेट जानने के लिए जुड़े जुड़े रहे हमारे।
Neil slips into a coma after learning the truth. Savi returns the kids to Bhagyashree. A shocking apology leads to hope. Will Savi and Neil reunite?
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Anupama fights for the women’s right to dance, Kinjal returns a bribe, Rahi gets hurt in a dance-off, and Manoharji’s son is exposed. Drama unfolds—stay tuned!
Armaan faces Kaveri’s threat over revealing Maira’s truth. Abhira breaks down, while Anshuman urges her to move on. Will the truth finally come out?
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें