Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 18, 2025 06:57 AM IST
Megha Barsenge Upcoming Twist: कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक मेघा बरसेंगे में बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, मेघा गोल्डी से कहती है कि वह केपी और गोल्डी के अफेयर के बारे में अर्जुन को बता देगी। यह सुनकर गोल्डी घबरा जाती है और उसे ऐसा करने से रोकने की कोशिश करती है। रात में, मेघा की बहन बाज़ार में हुए एक अफेयर की कहानी बताती है, जिसमें एक पति की पत्नी ने फिनायल पी लिया था। यह सुनकर मेघा घबरा जाती है और सोचती है कि कहीं शगुन भी ऐसा कोई कदम न उठा ले। इस डर से, मेघा फैसला करती है कि वह अर्जुन को इस बारे में बताएगी। अगले दिन, मेघा अर्जुन को घर बुलाती है, लेकिन यह सुनकर गोल्डी और भी डर जाती है। वह मेघा को रोकने की हर संभव कोशिश करती है।
हालांकि, मेघा के दिमाग में यह ख्याल आता है कि अर्जुन शगुन के कारण काफी परेशान हो जाएगा। इसलिए, मेघा ने उस राज को राज़ रखने का फैसला किया। इसी बीच, अर्जुन मेघा को कंगन देता है, जो शगुन ने अर्जुन के हाथों भेजवाया था। इस कंगन को देखकर गोल्डी मेघा से सवाल करती हैं, जिसके बाद मेघा के दिमाग की बत्ती जल जाती है। वह समझ जाती है, कि गोल्डी उससे जरूर कुछ छुपा रही है। अगले दिन गोल्डी बिना बताए घर से निकलती है और मेघा उसका पीछा करती है। गोल्डी फिर से केपी के पास जाती है और उसे अपनी तकलीफ बताती है। हालांकि, इस बार मेघा ने गोल्डी और केपी को गले मिलते हुए देख लिया है और उसके आंखो के सामने पूरा सच आ गया है।
खैर, देवियों और सज्जनों, अब आगे क्या होगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताएं और ऐसे ही अपडेट जानने के लिए जुड़े जुड़े रहे हमारे।