Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 15, 2025 04:40 AM IST
Megha Barsenge Upcoming Twist: कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक मेघा बरसेंगे में बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, मेघा लड़कियों से मिलने के लिए भट्टी के ऑफिस जाती है। लेकिन, मेघा देखती है, कि सभी लड़की बेहोश है और तभी एक गुंडा मेघा पर हमला बोल देता है। मेघा किसी तरह अपनी जान बचाती है और भट्टी को बाहर पाती है, जिसे वह इसके बारे में बताती है। लेकिन, मेघा को जल्द ही पता चला कि इस गैंग का मास्टरमाइंड भट्टी ही है। भट्टी ने मेघा के सामने चौंकाने वाले खुलासे भी किए। वह मेघा को बताता है कि अर्जुन के पिता और उसकी वह बुआ भी इस काम के लिए भट्टी से पैसे लेते हैं। मेघा को भट्टी की बातों पर यकीन नहीं होता, जिसके बाद भट्टी उसे वीडियो दिखाता है।
वहीं दूसरी ओर अर्जुन अपने पिता के साथ कहीं जाता रहता है, तभी उसे पता चलता है, कि लड़कियों की तस्करी करने वाले ग्रुप का मास्टरमाइंड पकड़ा गया है। अर्जुन जब मौका-ए-वारदात पर पहुंचता है, तब उसे पता चलता है, कि कोई ट्रैवल एजेंट था, जो यह सब कर रहा था। दरअसल, यह सब भट्टी को बचाने के लिए किया जा रहा था। वहीं मेघा भट्टी के अड्डे से भागने की कोशिश करती हैं, तभी उसे भट्टी के गुंडे घेर लेते हैं। गुंडों के घेरते ही अर्जुन आता है और वह मेघा को बचाता है। अर्जुन मेघा को बताता है, कि भट्टी ने खुद को पुलिस के हवाले करने के बजाय खुदकुशी कर ली। हालांकि, अब मेघा ने भी मूड बना लिया है, कि वह अर्जुन को उसके पूरे परिवार का सच बताएगी। मेघा अर्जुन को बताती है, कि भट्टी ने उसे वीडियो दिखाया था, जिसमें उसके पिता और बुआ भट्टी से पैसे लेते हुए नजर आ रहे थे।
खैर, देवियों और सज्जनों, क्या अर्जुन मेघा को बचा पाएगा? हमे अपनी राय नीचे कमेंट में बताएं और ऐसे ही अपडेट जानने के लिए जुड़े जुड़े रहे हमारे।