Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 10, 2025 06:35 AM IST
Megha Barsenge Upcoming Twist: कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक मेघा बरसेंगे में बेहद शानदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, नवजोत मेघा को अर्जुन की नजरों में गिराने की कोशिश में जुटी हुई है। वह इसके लिए मेघा को लगातार भ्रमित कर रही है, जिसके कारण वह शक के आधार पर नवजोत पर आरोप लगाती है। लेकिन, बाद में उसके आरोप झूठे निकल जाते हैं। इसी तरह नवजोत ने मेघा से कहा था, कि वह उसके बच्चे को मारने के लिए लड्डू में कांच के टुकड़े मिला रही है। जब नवजोत ने मेघा को लड्डू खिलाने की कोशिश की, तो मेघा ने लड्डू फेंक दिया और फिर शुरू हुआ तगड़ा ड्रामा। नवजोत ने नाटक शुरू करते हुए अर्जुन के सामने लड्डू खाके दिखाए और फिर मेघा अर्जुन की नजरों में गिर गई। मेघा अर्जुन को समझाने की कोशिश करती हैं, मगर अर्जुन उसकी एक नहीं सुनता और वहां से निकल जाता है।
मेघा अपने परिवार को भी समझाने की कोशिश करती हैं, मगर मेघा की बातों पर सिर्फ गोल्डी को भरोसा है। दूसरी ओर अर्जुन को मेघा के लिए बुरा लगता है। लेकिन, उसने फैसला किया है, कि वह अपने रिश्ते को थोड़ा समय देगा। मेघा अर्जुन को साथ में बैठकर कॉफी पीने के लिए कहती हैं, मगर अर्जुन उसे अनसुना करता है। इसी बीच नवजोत सूटकेस लेकर आती है और कहती है, कि वह फिर से हरिद्वार जाएगी। अर्जुन अपनी बुआ को रोकता है और मेघा से कहता है, कि अब वह कुछ दिनों बाद ही मिलेंगे। मेघा को नवजोत की साज़िश समझ आ गई है, मगर उसे अर्जुन के लिए बुरा लग रहा है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।