Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 27, 2025 06:33 AM IST
Suman Indori to go off air on February 15: कलर्स टीवी के शो 'सुमन इंदौरी' ने करीब 4 महीने पहले स्क्रीन पर एंट्री की थी। शो की शुरुआत काफी दमदार थी, मगर धीरे-धीरे इसकी टीआरपी में कथित गिरावट देखी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शो 15 फरवरी को समाप्त होने वाला है।
कई मीडिया रिपोर्ट का दावा है, कि शो की अंतिम शूटिंग 7 फरवरी होगी। जैसा कि आप सभी को पता है, कि शो में बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की टोली शामिल हैं, जिसमें अशनूर कौर, जैन इमाम और अनीता हसनंदानी है। हालांकि, इतने बेहतरीन कलाकारों के बावजूद शो दर्शकों के दिलो में जगह बनाने में संघर्ष कर रहा है और उम्मीद के मुताबिक टीआरपी हासिल करने में विफल हो रहा है।
शो के मेकर्स ने शो की कहानी में स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें लीप का तड़का लगाया था, मगर इससे भी कुछ काम नहीं बना और अब फैसला यही है, कि शो की विदाई होगी। इसके अलावा कई शोज भी कतार में है, जिसके कारण सुमन इंदौरी को टीवी से विदा किया जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है, कि अशनूर कौर के शो की जगह प्रिशा धतवालिया और कारण वोहरा का आगामी शो मेरी भव्य लाइफ लेगा।
हम इस बारे में और अधिक अपडेट पेश करते रहेंगे, तब तक जुड़े रहे हमारे साथ।
Sanam Johar is speculated to exit Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin as the show undergoes major cast changes. Find out why his character Ruturaj is being written off.
Sanju fights for Pari’s bail and asks the court to extend the date, whereas he overhears Neeti talking over the call. Will Sanju uncover the truth in time?
Anupama Spoiler Alert: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो अनुपमा के आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़िए।
Tejas is scammed yet again; he incurs a 5 lakh loss. He goes to Renuka and emotionally blackmails her for help, asking to put Syali's gold at stake. Read to know!
Madhur's gambling lands him in trouble as goons attack him. Rishank rescues him, hiding the truth from Bhavya, who grows suspicious. The engagement proceeds!