Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 30, 2025 12:54 PM IST
Mannat Har Khushi Paane Ki Spoiler Alert: कलर्स चैनल का नया शो मन्नत हर खुशी पाने की ने लोगो का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है, जहां मन्नत (आयशा सिंह) के हाथ अब मेजबानी की नौकरी लग गई है। सभी काफी खुश है, मगर ऐश्वर्या और श्रुति अभी-भी नाखुश है। श्रुति की नाखुशी के पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि खुद ऐश्वर्या है, क्योंकि ऐश्वर्या ही उसकी बहन सोनिया है, जिसने मन्नत को जन्म देने के बाद दरिया किनारे छोड़ दिया था। अब श्रुति नहीं चाहती है, कि मन्नत ऐश्वर्या के साथ काम करे। श्रुति को डर है, कि ऐश्वर्या मन्नत को नुकसान पहुंचाएगी।
मन्नत ने ठुकराई नौकरी
मन्नत किसी काम से बाहर गई रहती है, इसी बीच मौका देखकर श्रुति मन्नत का लैपटॉप लेती है। वह मन्नत के लैपटॉप से विक्रांत और ऐश्वर्या को नौकरी ठुकराने का मेल करती है। जल्दी ही मन्नत घर आ जाती है और जब उसे इस बारे में पता चलता है, तो उसके पैरो तले जमीन खिसक जाती है। जबकि विक्रांत समझ नहीं पा रहा है, कि मन्नत क्या कर रही है? विक्रांत मन्नत को फोन करता है और उसे उसकी इस हरकत के लिए काफी फटकार लगाता है। इसी के साथ अब मन्नत के हाथ से नौकरी फिसल गई है।
अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा, कि मन्नत इस हालत से बाहर कैसे निकलेगी? इस बारे में और जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Kapil Sharma's Kap’s Cafe in Canada was hit by gunfire in a shocking attack. No injuries reported; team calls incident heartbreaking and stands against violence.
Anupama and Rahi gear up as rivals in a dance contest. Amid costume crises, family tensions, and secrets, fate prepares for a dramatic showdown on stage!
Abhir returns, tensions rise with Krish, Maira finds family in Abhira, and Armaan battles emotions as past and present collide ahead of the wedding.
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Salman Khan के शो Bigg Boss ko मिलेगी टक्कर ? Pati Patni Aur Panga देगा जल्द टीवी पर दस्तक