Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 30, 2025 12:54 PM IST
Mannat Har Khushi Paane Ki Spoiler Alert: कलर्स चैनल का नया शो मन्नत हर खुशी पाने की ने लोगो का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है, जहां मन्नत (आयशा सिंह) के हाथ अब मेजबानी की नौकरी लग गई है। सभी काफी खुश है, मगर ऐश्वर्या और श्रुति अभी-भी नाखुश है। श्रुति की नाखुशी के पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि खुद ऐश्वर्या है, क्योंकि ऐश्वर्या ही उसकी बहन सोनिया है, जिसने मन्नत को जन्म देने के बाद दरिया किनारे छोड़ दिया था। अब श्रुति नहीं चाहती है, कि मन्नत ऐश्वर्या के साथ काम करे। श्रुति को डर है, कि ऐश्वर्या मन्नत को नुकसान पहुंचाएगी।
मन्नत ने ठुकराई नौकरी
मन्नत किसी काम से बाहर गई रहती है, इसी बीच मौका देखकर श्रुति मन्नत का लैपटॉप लेती है। वह मन्नत के लैपटॉप से विक्रांत और ऐश्वर्या को नौकरी ठुकराने का मेल करती है। जल्दी ही मन्नत घर आ जाती है और जब उसे इस बारे में पता चलता है, तो उसके पैरो तले जमीन खिसक जाती है। जबकि विक्रांत समझ नहीं पा रहा है, कि मन्नत क्या कर रही है? विक्रांत मन्नत को फोन करता है और उसे उसकी इस हरकत के लिए काफी फटकार लगाता है। इसी के साथ अब मन्नत के हाथ से नौकरी फिसल गई है।
अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा, कि मन्नत इस हालत से बाहर कैसे निकलेगी? इस बारे में और जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Housefull 5 teaser is finally out! Celebrating 15 years of the franchise, the film promises a killer comedy on a cruise with a massive star cast. Releasing on June 6, 2025.
Neeti prepares for her wedding day. Daljeet regains consciousness and races to reveal the truth—will Parvati expose Neeti’s plan before it’s too late?
Roshini's growing bond with Krish surprises everyone, leaving the family stunned. Sachin suspects there's more to Roshini’s care than she admits. Read to know more!
Tejaswini proves Neil's innocence. Neil questions Tejaswini if she started falling in love with him. Tejaswini denies. Will Neil interpret something else?
Gagan vows to bring Aishwarya down. He tells Mannat about Aishwarya's truth involving Sunita and money. Will Mannat be able to decode it? Read to know!
Ruhi helps Armaan realize his mistake; he apologizes to Abhira. Krish sees Charu eloping; he shuts her in a room, and tension arises between Krish and Armaan.