Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 15, 2025 08:30 AM IST
Mannat Har Khushi Paane Ki Spoiler Alert: कलर्स चैनल का नया शो मन्नत हर खुशी पाने की ने लोगो का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है, जहां मन्नत (आयशा सिंह) को पता चलता है, कि उसकी मां यानी श्रुति (ममता वर्मा) उसकी सगी मां नहीं है। श्रुति ने इस बात का खुलासा किया है, कि मन्नत उसकी बहन की बेटी है और उसने उसे पैदा होते ही दरिया किनारे छोड़ दिया था। मन्नत ने फैसला किया है, कि वह अपनी मां को किसी भी हालत में बचाएगी। वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या मुंबई आ गई है और वह विक्रांत के घर टिकी हुई है। वह अपने पति यानी गगन पर तानो के तीर छोड़ती है और मल्लिका से कहती है, कि वह किसी भी हालत में विक्रांत को अपनी ओर आकर्षित करें।
इसके अलावा मन्नत ने फैसला कर लिया है, कि वह ऐश्वर्या के यहां नौकरी हासिल करने के लिए कुछ भी करेगी। वह इस बारे में मल्लिका से बात करती हैं, जिसपर मल्लिका उसे सलाह देती है, कि वह उसके घर आकर उसके स्टाइलिश ड्रेस पहनकर उसकी मां के सामने जाए। मन्नत इसके लिए तैयार हो जाती है और खिड़की के रास्ते मल्लिका के कमरे में पहुंचती हैं, जहां वह मल्लिका के स्टाइलिश ड्रेस को अपने बदन पर सजाती है। इस लुक में मन्नत बेहद प्यारी लग रही है और तभी अचानक ऐश्वर्या की नजर मन्नत पर पड़ती है। ऐश्वर्या ने मन्नत को विक्रांत के हेलीकॉप्टर में वीडियो कॉल द्वारा देखा था।
अब आगे क्या होगा? इस बारे में और जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।