Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 06, 2025 09:42 PM IST
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, बर्थड के खास मौके पर विक्रांत की जान मल्ला खतरे में डाल देती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत विक्रांत के कार से होती है। जहां उसकी कार का ब्रेक फेल हो गया होता है। वही धैर्य विक्रांत को कार रोकने के लिए कहता है लेकिन विक्रांत के कार का ब्रेक फेल हो गया है इस बात की भनक धैर्य को लग जाती है। वही दूसरी तरह नीतू घर में आए मेहमानों और बच्चों को विक्रांत को अपना आशीर्वाद देने के लिए कहती है।
मन्नत पर फूटा नीतू का गुस्सा ?
विक्रांत की कार को संभालने के लिए धैर्य उसके कार को टक्कर देता है। जिसके बाद विक्रांत कार में ही बेहोश हो जाता है। ऐसे में धैर्य उसकी जान को बचाता है और शालिनी मन्नत को कहती है विक्रांत के कार का एक्सिडेंट हो गया है। शालिनी और सभी लोग विक्रांत के पास आते है और विक्रांत सबको कहता है वो बिल्कुल ठीक है उसे कुछ भी नहीं हुआ है। विक्रांत धैर्य का शुक्रिया अदा करता है और कहता है, इस बार भी इन्होंने ने बचा लिया है मुझे। रॉनी धैर्य का ध्यानवाद करता है और कहता है इसे पहले आपने नीतू की जान बचाई उसके बाद अब विक्रांत की। धैर्य इसे अपना फर्ज बताता है और कहता है पुलिस वालों का यही काम होता है। वही मल्ला को गुस्सा आते रहता है क्योंकि, उसका प्लान फेल हो गया हुआ है। ऐसे में मन्नत विक्रांत से पूछती है पक्का वो ठीक है ना ? नीतू उसे धक्का दे देती है और कहती है जो भी हुआ है इस घर में विक्रांत के साथ ये सब इस मन्नत की वजह से हुआ है। जब से आई है घर में तब से कुछ ना कुछ हो ही रहा है। विक्रांत को लेकर नीतू परेशान हो जाती है और शादी को लेकर फैसला सुना देती है कि, अब वो मन्नत और विक्रांत की शादी नहीं होने देगी। क्योंकि मन्नत उसकी जिंदगी में आएगी तो सब कुछ खराब हो जाएगा। विक्रांत ये सब चीजों पर उसे विश्वास करने से मना करता है और कहता है मन्नत है इसकी वजह से वो है। श्रुति भी नीतू को समझाती है और नीतू उसे कहती है आप ही बताइए अगर मन्नत के साथ ऐसा होता तो क्या आप ये होने देती ? नीतू अपनी बात से समझाने की कोशिश करती है। वही मन्नत मल्ला को देखती है और उसपर उसे शक जाता है।
विशाखा की जिद्द
धैर्य मल्ला के पास आता है और उसे पूछता है कि, वो आज खुश नजर आ रही है कही, इसमें तुम्हारा कोई हाथ नहीं है ? मल्ला ये सब चीज के लिए मना करती है। वही धैर्य कहता है पल - पल उसकी नजर मल्ला पर है। वही मन्नत का मूड ऑफ होता है। शालिनी उसे लिस्ट मांगती है पार्टी के लिए। जहां विक्रांत आता है और मन्नत को वहां से जाने को मना करता है। वही, दोनों की बात को नीतू भी सुनती है और विक्रांत नीतू को सुनाने के लिए मन्नत से कहता है उसने जो भी किया अपने मां के सामने उसके साथ गलत था और इस चीज किए वो माफी मांगता है। बार - बार विक्रांत की नजर पीछे जाती है और मन्नत देखती है कि, नीतू है पीछे और उसे देखकर नीतू वहां से चली जाती है। विक्रांत एक बार फिर से मन्नत को सॉरी कहता है और उसे मनाने की कोशिश करता है। वही विशाखा जिद्द करती है अमन को सबसे पहले वही खीर खिलाएगी। धैर्य ऐसा करने से मना करता है लेकिन वो समझती नहीं है और धैर्य उसे मेजबानी बुलाता है। वही आज रात पार्टी है विशाखा वहां मिल जाएगी अमन से।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है, कि विशाखा मेजबानी पहुंचती है। वही नीतू कहती है सबसे पहले विक्रांत उसके हाथ से खीर खाएगा। लेकिन, किसी शख्स का पैर लगने से खीर विक्रांत पर गिर जाती है। वही, विक्रांत साफ करें के लिए किचन में जाता है और विशाखा उसे वहां खीर खिला देती है और नीतू को विशाखा अपना चेहरा दिखाती है। जिसके बाद नीतू के होश उड़ जाते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Shankar-Ehsaan-Loy Update: Read about Shankar, Ehsaan & Loy on Completing 30 years in Bollywood
Ahaan Panday & Sharvari Wagh News Update: Read about Ahaan & Sharvari's Upcoming Film with Ali Abbas Zafar
Karan Johar News Update: Read about Karan Johar on Actors who don't Reduce their Remuneration
Bobby Deol News Update: Read about Bobby Deol on completing 30 years in the film industry
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat