Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 30, 2025 09:34 PM IST
Mannat 30th September 2025 Written Update : विक्रांत को देख धैर्य हुआ इमोशनल, मन्नत और विक्रांत की नजदीकियां
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, विक्रांत का सच धैर्य अपनी मां को बताता है। वही विक्रांत और मन्नत के बीच बढ़ रही होती है नजदीकिया।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत विक्रांत और रॉनी से होती है। जहां रॉनी सभी को बताता है कि किस तरह विक्रांत ने मन्नत के लिए क्या कुछ किया है। विक्रांत और उसके परिवार को देखकर धैर्य को अच्छा नहीं लगता है। वोही नीतू देखती है मन्नत के करीब विक्रांत जा रहा है और वो उसे रोकने के लिए अपने साड़ी से उसका माथा पूछती है। वही श्रुति कहती है आज वो अपने दोनों बच्चों को मीठा खिलाएगी। लेकिन नीतू कहती है अपने बेटे को वही सिर्फ खाना खिला सकती है और कोई नहीं। धैर्य विक्रांत को लेकर कहता है विक्रांत के लिए उसे जो करना होगा वो सब करेगा।
धैर्य का फूटा गुस्सा
धैर्य याद करता रहता है किस तरह धैर्य और विक्रांत मिले हुए थे और इमोशनल हो जाता है ये सब को देखकर। रवीना इस बीच ही पुनीत के रस्म की बात करती है कि भाई रहता तो ये रस्म हो जाती है और इस बीच ही धैर्य कहता है, ये रस्म मैं कर देता हूं लेकिन नीतू मना करती है। धैर्य नीतू को लेकर कहता है आप बहुत प्यार करती है ना अपने बेटे से ? वही विक्रांत कहता है बहुत प्यार करती है वो मेरे से। धैर्य ये सब सुनकर कहता है उसकी मां ने भी ये कोशिश की थी लेकिन वक्त ने सब कुछ बदल दिया। धैर्य को फोन आता है और काम के लिए वो निकल जाता है। विक्रांत उसे बाहर तक छोड़ने के लिए कहता है लेकिन, धैर्य मना कर देता है। वही नीतू को याद आते रहता है कि धैर्य ने क्या कुछ कहा है। रवीना कहती है ये पुलिसवाला ऐसे बोलकर गया है जैसे कोई पुराना रिश्ता है। वही जाते - जाते विक्रांत की तस्वीर धैर्य ले लेता है और मन्नत ये देख लेती है। धैर्य अपने घर आता है और विक्रांत की बातें उसे याद आती रहती है। धैर्य की मां उसका खाना निकालती है और अमन के लिए भी निकलती है धैर्य उसे पूछता है तीसरा प्लेट क्यों ? विशाखा कहती है, अमन के लिए जिस दिन आएगा सबके साथ बैठकर खायेगा। धैर्य इमोशनल होकर अपनी मां को गले लगा लेता है और अपनी मां को कहता है मिल गया मन। अमन की मां उसे यादकर के उसकी बचपन की तस्वीर को देखती है। धैर्य कसम खाता है वो इनलोग को भी छोड़ने वाला है। अपराधी है ये लोग।
मन्नत और विक्रांत का रोमांस
विक्रांत मन्नत को पीछे से पकड़ता है जिसके बाद मन्नत के हाथ से विक्रांत को लग जाता है और मन्नत माफी मांगती है और विक्रांत कहता है, ये सब शादी के बाद भी चलेगा। विक्रांत और मन्नत बातों ही बातों में अपने पुराने दिनों को याद करते है और मन्नत कहती है, एक वक्त लगा मुझे कि आप मुझ से दूर हो जाएंगे। लेकिन मोहब्बत की दीवार ने बचा लिया हमें। धैर्य सारे सबूत को जमा करता है। विशाखा उसे ऐसा करने से मना करती है क्योंकि विक्रांत के नजर में वही सलूजा उसके मां बाप है ऐसे में कुछ भी करना सही नहीं है। कानून सबूत मांगता है लेकिन रिश्ते भरोसा मां की ये बात को धैर्य समझता है। वही विक्रांत और मन्नत अपनी परिवार को लेकर कहते है श्रुति मां ने उसे दामाद मान लिया है लेकिन नीतू मैंम नहीं चाहती। विक्रांत मन्नत को भरोसा दिलाता है कि टाइम आने पर वो भी दिल जीत जाएगी। मन्नत कहती है तब तक वो किस नाम से बुलाए ? विक्रांत रिश्ते को लेकर कहता है उसे अपने घर में अपने रिश्ते को जीतना टाइम देना है उतना टाइम देना। बातचीत नॉर्मल को लेकर मन्नत और विक्रांत हंसते हैं। वही विक्रांत मन्नत को डेट के लिए बोलता है और मेजबानी के लिए पूछता है। वही मन्नत अपना जवाब नहीं देती है क्योंकि, कमरे में कोई आ रहा होता है। मन्नत अपने लिए कहती है, उसने जवाब नहीं दिया है सोच समझकर बताएगी। ये सब मल्ला देखती है और उसके खिलाफ साजिश रचने की कोशिश करती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है, कि विक्रांत और मन्नत की पहली डेट रहती है लेकिन मल्ला इस बीच ही मन्नत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Akshaye Khanna Film Mahakali News Update: Read about the Upcoming Film of Akshaye Khanna
Mohammad Zeeshan Ayyub News Update: Read about Mohammad Zeeshan Ayyub's Take on Star Power in Bollywood
Akshay Kumar & Aamir Khan News Update: Read about Aamir & Akshay Kumar Debate
Arshad Warsi Journey News Update: Read about Arshad Warsi's Journey in Bollywood
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat