Submitted By: Author: Varsha Mishra On Sep 27, 2025 06:42 PM IST
Mannat 27th September 2025 Written Update : धैर्य के सामने आया सच ? विक्रांत और मन्नत की होगी शादी ?
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत और विक्रांत की नजदीकिया बढ़ती है। वही इस प्लान में शालिनी भी देती है विक्रांत का साथ।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत विक्रांत और मन्नत से होती है। जहाँ मन्नत को इंतज़ार रहता है कि विक्रांत अपनी दिल की बात उसे कहेगा लेकिन ऐसा होता नहीं है। मन्नत से विक्रांत झूठ कहता है और कहता है मेजबानी में उसे बहुत काम है तो छोले वो खालेगी क्यूंकि, मीटिंग है बहुत अर्जेंट। मन्नत इंतज़ार ही करती रहती है लेकिन विक्रांत वहां से चले जाता है। मन्नत अपनी माँ के पास आती है और छोले बनाने के लिए मना करती है क्यूंकि उसे नहीं खाना होता है। वही श्रुति कहती है उसे नहीं खाना है तो ना सही वो अपने दामाद के लिए बना रही है। मन्नत कहती है शादी के लिए पूछा आपसे ? नहीं ना तो फिर ? श्रुति कहती है, अजा नहीं पूछा है कल पूछ लेगा इसमें क्या हुआ ? शालिनी का कॉल मन्नत को आता है और वो कहती है, मन्नत से उसे बात करनी थी लेकिन आज काम बहुत था इसलिए नहीं आ पाई वो। मन्नत कहती है, विक्रांत सर भी वहां है लेकिन शालिनी कहती है नहीं है यहाँ।
मल्ला को हुई जलन
मन्नत को समझ नहीं आता है विक्रांत ने उसे झूठ क्यों बोला है ? इस बात का पता लगाने के लिए मन्नत मेजबानी जाती है। वही मल्ला को याद आते रहता है कि किस तरह सभी घरवालों ने उसके साथ किया है। गगन वहां से जा रहा होता है वही मल्ला कहती है, उसकी वजह से विक्रांत और मल्ला का तलाक हो गया। उसे बोला और सब कुछ खत्म हो गया। गगन कहता है उसने जो भी किया है, उसके लिए ये बहुत कम है। अगर उसकी गलती का उसे पछतावा होगा और अपनी अच्छाई से वो दिल जीतेगी तो, गगन उसके लिए भी लड़ेगा। वही मल्ला को मन्नत से चिढ़ होने लग जाती है। विक्रांत मन्नत के लिए एक सरप्राइज प्लान करता है जहाँ वो शालिनी को भी प्लान में शामिल करता है। शालिनी मेजबानी में उसे कहती है, विक्रांत सर यहाँ नहीं है। वही मन्नत अपनी दिल की बात विक्रांत को लेकर शालिनी से करती है और भगवान से प्रे करती है कि उसे शर्म आ रही है विक्रांत को शादी के लिए पूछने के लिए। क्या विक्रांत उसके लिए इतना नहीं कर सकता है ? विक्रांत वहां आता है और मन्नत को सरप्राइज देने के लिए वहां से लेकर जाता है।
मन्नत और विक्रांत की नजदीकियां
बहुत ही खूबसूरत तरीके से मन्नत को विक्रांत शादी के लिए पूछता है। जहाँ मन्नत को सरप्राइज बहुत पसंद आता है। इस दौरान मन्नत जवाब दिए बिना ही जाती है लेकिन विक्रांत वही सीन वापस से रेक्रेट करता है। जब मन्नत और विक्रांत पहली बार मिले थे। वही दूसरी तरफ नीतू को टेंशन होती है क्यूंकि, अगर मन्नत इस घर में बहु बनकर आई तो, सब कुछ बेकार हो जाएगा। पहले बॉबी के साथ हुआ फिर ऐश्वर्या और फिर अब विशाखा। ये बात नीतू को रॉनी समझाता है तब तक विक्रांत और मन्नत वहां आ जाते है। मन्नत विक्रांत को बात करने के लिए कहती है और वहां से चली जाती है। विक्रांत दोनों से पूछता है वो किस औरत के बारे में बात कर रही थी ? जहाँ रॉनी ऐश्वर्या की बात लेकर आता है लेकिन विक्रांत कहता है आंटी की बात मॉम से छिपी नहीं है। मॉम अभी मन्नत के बारे में बात कर रही थी। विक्रांत अपनी माँ को पुरे दिल से मसझाता है वो कहता है, मन्नत अच्छी इंसान है। वो उसके साथ जिदंगी बिताना चाहता है। वही नीतू को वो कहता है, जैसा दोनों ने कहा था मल्ला से शादी के लिए उसने किया लेकिन वो शादी नहीं समझौता था और मुझे पता है मेरी माँ मेरे से बहुत प्यार करती है और मैं हमेशा उनके साथ रहूँगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
विक्रांत और मन्नत का रोका होता है और इस रोके का हिस्सा धैर्य भी बनता है। वही विक्रांत धैर्य को अपनी माँ से मिलवाता है। जिसे देखकर उसके होश उड़ जाते है और वही धैर्य अपनी माँ को बताता है जिसे हम ढूंढ रहे थे उसे आज हमने देखा। विशाखा पूछती है किसे अमन को ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Vivek Oberoi and Salman Khan Controversy News Update: Read Vivek Oberoi & Salman Khan
Ishani Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Ishani
Arshad Warsi & Jitendra Kumar Film News Update: Read about the upcoming film of Arshad Warsi called Bhagwat
Manish Chaudhari on First Meeting with Shahrukh Khan News Update: Read about Manish Chaudhari & Shahrukh Khan's Meeting
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।