Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 26, 2025 12:51 PM IST
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत विशाखा को लेकर परेशान होती है। क्योंकि उसे समझ नहीं आता है कि, क्यों विशाखा ने सबसे झूठ कहा है ?
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मन्नत और नीतू रॉनी से होती है। मन्नत दोनों से कहती है उसे सच बता देना चाहिए। क्योंकि जिस तरह से विशाखा धैर्य सभी को ब्लैकमैल कर रहे है क्या लगता है ? वो सच नहीं बताएंगे ? रॉनी मन्नत की बात को समझता है लेकिन नीतू मन्नत से विनती करती है ऐसा नहीं करने के लिए उसका बेटा उसे दूर चला जाएगा और वो अपने बेटे के बगैर जी नहीं पाएगी।
मन्नत का झूठ
विक्रांत तभी अपने मॉम के कमरे में आता है और उसे समझ नहीं आता है कि उसकी मां नीतू मन्नत के पैर पर क्यों गिरी हुई है ? रॉनी कहता है नीतू को अपनी गलती का एहसास हो गया है। जिसकी वजह से नीतू मन्नत से माफी मांग रही है। विक्रांत ऐसा करने से मना करता है क्योंकि, मन्नत भी ये बात समझ गए है। बातों ही बातों में मन्नत नीतू और रॉनी को अपनी बात कहने के लिए कहती है। वही दूसरी तरफ विशाखा को नर्स का फोन आते रहता है और वो कहती है पैसे मिल जाएंगे अभी तक मिले है आगे भी मिल जाएंगे। नर्स की बात दादी सुन लेती है। जहां वो कहती है, कि धैर्य उनका पोता है और वो पुलिस में है। कोई भी गैरकानूनी काम होगा तो वो हमें बचा लेगा। वही दूसरी तरफ मल्ला अपनी मां के लिए बर्गर लेकर हॉस्पिटल में जाती है। जहां वो धैर्य और उस वीडियो को बारे में बताती है। ऐसे में ऐश्वर्या कहती है, तुम्हारे फोन वीडियो किसी और से नहीं बल्कि मन्नत ने डिलीट किया होगा। ऐश्वर्या की बात को मल्ला समझ जाती है और उसे अपनी मां की बात सही लगती है। मल्ला मन्नत को लेकर अपनी चाल चलने के लिए तैयार होती है। वही पूजा के बीच बुआ जी मन्नत से माफी मांगती है और कहती है, उसने जो भी मन्नत के साथ बतमीज़ी की है उसके लिए उसे माफ कर देने के लिए।
विशाखा हुई परेशान
मन्नत विशाखा से उसके झूठ बोलने की वजह पूछती है। जहां विशाखा कहती है अपनी गलती को वो ठीक कर सकती है विक्रांत को सच बताकर। मन्नत उसे सॉरी कहती है। तभी वहां रॉनी भी आता है और विशाखा से सच को लेकर कहता है नीतू और वो दोनों ही विक्रांत को सच बताना चाहते है। लेकिन सही समय का वो सब इंतजार कर रहे है। इतने में ही वहां विक्रांत आता है और बातचीत के बारे में पूछता है कि क्या हो रही है बातचीत ? विशाखा बात टालने के लिए कहती है, कि कुछ नहीं रॉनी भैया चाहते है चुनरी की रस्म मैं करूं। विक्रांत को ये बात बहुत अजीब लगती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मन्नत धैर्य से कहती है बुआ जी को विक्रांत के प्यार से जायदा पैसे की कीमत है। ऐसे में धैर्य को ये बात साबित करने के लिए मन्नत लेकर जाती है। जहां विशाखा रॉनी को कहती है वो विक्रांत को कुछ नहीं बताएगी पर बदले में उसे आधी प्रॉपर्टी चाहिए।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Udne Ki Aasha 25th October 2025 Written Update : तेजस के शो रूम पर आया खतरा, रोशनी और तेजस में हुई बहस
Ibrahim Ali Khan News Update: Read about Ibrahim Ali Khan & His Debut Film
Shahrukh Khan News Update: Read about Shahrukh Khan's Cameo in Alpha