Submitted By: Author: Varsha Mishra On Oct 14, 2025 12:49 AM IST
कलर्स के सीरियल मन्नत की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, विशाखा अपने झूठ का जाल किस तरह से सबके सामने लेकर आती है।
क्या कुछ होगा खास आज के एपीसोड में ?
एपिसोड की शुरुआत मन्नत और विक्रांत से होता है। जहां मन्नत को नहीं लगता है कि विशाखा की कोई भी बात सच हो। वही दूसरी तरफ विक्रांत मन्नत से मिलने आता है और मन्नत कहती है, उसे कही ना कही ये बात सब झूठ लग रही है क्योंकि नीतू आंटी ऐसी नहीं है जो किसी को भी किसी से दूर कर दे। खासकर अपने परिवार को। वही रवीना कहती है ये बात उसे कैसे पता है?
धैर्य हुआ परेशान
धैर्य अपनी मां का लुक देखकर परेशान हो जाता है। वही विशाखा कहती है, मुझे सच उसके सामने बताना पड़ा क्योंकि दोनों घर पर ही आ गए थे। धैर्य कहता है फिर भी उसे बात करनी चाहिए। अभी चीजें उसके हाथों में नहीं है। वही विशाखा और धैर्य में बहस हो जाती है कि उसे अमन को नहीं बचाया जिसे लेकर धैर्य को गिल्टी फील होने लगता है। वही धैर्य कहता है आपकी वजह से मन्नत और विक्रांत की सगाई नहीं हुई। क्या- क्या किया है दोनों ने एकसाथ आने के लिए। विशाखा को लगता है, अब मन्नत उसके लिए कही ना कही खतरा बनेगी। वही गुस्सा होकर धैर्य वहां से चले जाता है और मल्ला ये बात सब सु लेती है। विशाखा का असली चेहरा धीरे - धीरे सबके सामने आने वाला है क्योंकि जो भी कहानी उसने सबके सामने बताई है कही ना कही वो झूठी है। रवीना नीतू को लेकर कहती है, नीतू भाभी अपने मतलब के लिए कुछ भी कर सकती है ये तुमलोग सोच ही सकते हो। दोनों को रवीना की बातें सही लगती है। इस बार रवीना विक्रांत को लेकर जाने नहीं दे सकती है। वही मन्नत रॉनी को लेकर कहती है वो कभी ऐसा नहीं कर सकते है लेकिन विक्रांत कहता है, ये सब उन्होंने ही किया है। मतलब नहीं है ये सब बातों का। धैर्य को याद आते रहता है कि किस तरह उसने अपने भाई अमन को खो दिया था।
मल्ला ने किया धैर्य को ब्लैकमेल
मल्ला धैर्य को ब्लैकमेल करती है और उसे बताती है कि उसे सच पता है कि, विक्रांत का भाई है और विशाखा उसकी मां जिसे ये लोग ने बुआ बनाया है। वही रॉनी विशाखा के पास आता है और उसे पूछता है अब उसे कितना पैसा चाहिए ? वही विशाखा अपना नाटक शुरू कर देती है कि किस तरह उसने अमन को अलग कर दिया था। रॉनी उसे अपना नाटक बंद करने को कहता है क्योंकि यहां अब विक्रांत नहीं है। वही विशाखा को ये ऐश्वो आराम काफी पसंद आ रहा होता है। वो याद करती है किस तरह उसने अपनी सास से कहकर अपने पति को मार डाला था और अमन को बेच दिया था।
(Flashback Memories) विशाखा के पास डॉक्टर आते है उनके पति के इलाज के लिए लेकिन विशाखा मना कर देती है क्यों कि उसके पास पैसा नहीं है। विशाखा डरा धमका कर अपनी सास को मुंह बंद करने को कहती है और अमन को उसे सौंपने को कहती है। जिसे उसे मोटी रकम मिले। विशाखा के कहने पर उसकी सास ठीक वैसा ही करती है। जिसके कारण अमन विक्रांत बन गया था।
विशाखा को अपना ये प्लान बहुत अच्छा लगता है। मन्नत को ये पूरे मैटर में कुछ ना कुछ गलत लगता है और वो कहती है नीतू आंटी ऐसा कुछ नहीं कर सकती है। उनकी कहानी मे कितनी सच्चाई है पता करना होगा मुझे। धैर्य से मदद के लिए मन्नत सोचती है। वही मल्ला धैर्य को कहती है उसकी बात मान लेने को। धैर्य कहता है ये सच से वो कर भी क्या लेगी ? कभी कुछ नहीं होगा। मल्ला कहती है आपको क्या लगता है ? विक्रांत मानेगा ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नीतू श्रृति को थप्पड़ मार देती है। जिसके बाद ये देखकर मन्नत भी नीतू को धक्का दे देती है और विक्रांत मन्नत के बीच इस चीज को लेकर बहस हो जाती है। मन्नत विक्रांत के साथ अपना रिश्ता तोड़ देती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Konkana & Priyamani News Update: Read about Konkana & Priyamani
Dhaakad Beera 13th October 2025 Written Update: क्या करिश्मा जीत पाएगी सम्राट का दिल ? करण का नया प्लान
Laapataa Ladies News Update: Read about Laapataa Ladies Big Win at 70th Filmfare
Alia Bhatt News Update: Read about Alia Bhatt on Her Sixth Filmfare Award
Annu Kapoor News Update: Read about Annu Kapoor & Tamannaah Bhatia