Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 25, 2025 01:07 AM IST
खतरे में है टीवी एक्टर Mohit Raina की शादी ? सोशल मीडिया पर पत्नी संग हटाई तस्वीरें
टीवी एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) अब किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। सीरियल देवों के देव महादेव से फेम हासिल करने वाले एक्टर की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन इस बार एक्टर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए है दरअसल, एक्टर को लेकर दावा किया जा रहा है कि मोहित रैना की शादी अब खतरे में है। क्या है वजह चलिए जानतें हैं।
मुश्किल दौर से गुजर रहे है एक्टर मोहित रैना
दावा किया जा रहा है कि टीवी एक्टर मोहित और अदिति चंद्रा का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है। दोनों ने सोशल मीडिया से एक - दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। दोनों लंबे समय से एक - दूसरे के साथ कोई पोस्ट भी शेयर नहीं कर रहे है। ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे है कि कपल के बीच काफी लंबे समय से कुछ ठीक नहीं है।
शादी की तस्वीर सोशल मीडिया से की डिलीट
अदिति अक्सर अपनी बेटी के साथ कई तस्वीरों को शेयर किया करती है। लेकिन उनके कोई भी पोस्ट में एक्टर मोहित रैना नजर नहीं आ रहे है। अगर हम अदिति की सोशल मीडिया पोस्ट देखे तो, उनकी शादी की तस्वीरों को भी अदिति ने डिलीट कर दिया है। लेकिन तलाक की खबरें जब सामने आने लगी तो, अदिति और मोहित ने एक - दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया।
तीन साल बाद रिश्ते में आयी दरार
मोहित और अदिति के शादी को तीन साल पूरे हो गए है। हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब दोनों की तलाक की खबरें सामने आ रही है। फैंस का मानना है कि ऐसा कई बार हो चुका है लेकिन खबरें गलत साबित हुई है। मोहित और अदिति ने 1 जनवरी 2022 में शादी रचाई थी। कपल की यह शादी में सिर्फ परिवारवाले मौजूद थे। जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दूजे के साथ तस्वीराे को शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।