Submitted By: Author: Varsha Mishra On May 24, 2025 11:07 PM IST
खतरे में है टीवी एक्टर Mohit Raina की शादी ? सोशल मीडिया पर पत्नी संग हटाई तस्वीरें
टीवी एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) अब किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। सीरियल देवों के देव महादेव से फेम हासिल करने वाले एक्टर की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन इस बार एक्टर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए है दरअसल, एक्टर को लेकर दावा किया जा रहा है कि मोहित रैना की शादी अब खतरे में है। क्या है वजह चलिए जानतें हैं।
मुश्किल दौर से गुजर रहे है एक्टर मोहित रैना
दावा किया जा रहा है कि टीवी एक्टर मोहित और अदिति चंद्रा का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है। दोनों ने सोशल मीडिया से एक - दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। दोनों लंबे समय से एक - दूसरे के साथ कोई पोस्ट भी शेयर नहीं कर रहे है। ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे है कि कपल के बीच काफी लंबे समय से कुछ ठीक नहीं है।
शादी की तस्वीर सोशल मीडिया से की डिलीट
अदिति अक्सर अपनी बेटी के साथ कई तस्वीरों को शेयर किया करती है। लेकिन उनके कोई भी पोस्ट में एक्टर मोहित रैना नजर नहीं आ रहे है। अगर हम अदिति की सोशल मीडिया पोस्ट देखे तो, उनकी शादी की तस्वीरों को भी अदिति ने डिलीट कर दिया है। लेकिन तलाक की खबरें जब सामने आने लगी तो, अदिति और मोहित ने एक - दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया।
तीन साल बाद रिश्ते में आयी दरार
मोहित और अदिति के शादी को तीन साल पूरे हो गए है। हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब दोनों की तलाक की खबरें सामने आ रही है। फैंस का मानना है कि ऐसा कई बार हो चुका है लेकिन खबरें गलत साबित हुई है। मोहित और अदिति ने 1 जनवरी 2022 में शादी रचाई थी। कपल की यह शादी में सिर्फ परिवारवाले मौजूद थे। जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दूजे के साथ तस्वीराे को शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
खतरे में है टीवी एक्टर Mohit Raina की शादी ? सोशल मीडिया पर पत्नी संग हटाई तस्वीरें
Ram Bhavan Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Ram Bhavan में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Meri Bhavya Life Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Meri Bhavya Life में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Actor Mukul Dev, known for films like R Rajkumar and Son of Sardaar, has passed away in Delhi. Industry and loved ones mourn the loss!
Aishwarya blackmails Neetu after knowing Vikrant's secret and plots Mannat’s murder through a sabotaged ambulance. Will Mannat survive the deadly trap?