Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 09, 2025 05:51 PM IST
किस वजह से होगा Bigg Boss 19 इस बार अलग ? कैप्टेंसी टास्क का गेम हुआ खत्म !
कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss 19) अब जल्द ही टीवी पर दस्तक देने को तैयार है। ऐसे में शो से जुड़े कई छोटे - मोटे अपडेट मेकर्स फैंस के साथ शेयर करते रहते है। अब हालही में शो को लेकर नया अंदाजा लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, इस बार के सीजन को ख़ास बनाने के लिए मेकर्स ने कैप्टेंसी टास्क को लेकर फेर बदल किए है।
क्या कुछ होगा खास ?
बिग बॉस के पुराने सीजन में देखने को मिलता था कि हर सप्ताह नया कैप्टेंसी टास्क देखने को मिलता था। जिसके कारण घरवालों को नया कैप्टेन मिल सके। इस टास्क के कारण घर में कई सारे फेर बदल देखने को मिलते थे लेकिन, खबरों की माने तो अब इस सीजन में कैप्टेंसी टास्क के बजाए इलेक्शन बैटल लेकर रहा है। इस बार टास्क की जगह वोटिंग ी जाएगी जिसके कारण घर का कैप्टेन बनाया जाएगा।
क्या फैंस करेंगे पसंद ?
हालही में बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया था। जिसे लेकर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे थे। वही अब घर के नियमों को बदलता देख यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि, किस तरह ऑडियंस को ये शो पसंद आने वाला है। सामने आए प्रोमो में सलमान खान जिस अंदाज में नजर आए थे तभी से ही कयासबाजी लगाई जा रही थी कि इस बार घर में राजनीति जैसा सिस्टम देखने को मिल सकता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।