Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 20, 2025 02:12 AM IST
Karan Veer Mehra Wins ‘Bigg Boss 18’: लोकप्रिय रिएलिटी शो बिग बॉस ने करीब 105 दिनों तक दर्शकों का मनोरंजन किया और अब हमें इस सीजन का विजेता मिल चुका है। जी हा! बिग बॉस के 18 सीजन का खिताब करण वीर मेहरा जीता है। इस जीत ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी वायरल कर दिया है, जिसके कारण उन्हें उनके फैंस द्वारा भर-भरकर बधाइयां मिल रही है। इस सीजन के पहले रनरअप विवियन डिसेना और दूसरे रनरअप रजत दलाल थे। इसी के साथ इशा और अविनाश ने भी करण को बधाइयां देते हुए गले लगाया। करण ने बिग बॉस के घर में काफी धूम मचाई थी, जिसके कारण उनकी तुलना बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही थी।
आपको बता दे, रिएलिटी शो के टॉप 5 में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना , चुम दरंग , अविनाश मिश्रा और रजत दलाल शामिल थे। हालांकि, बिग बॉस 18 का समापन करण के ट्रॉफी उठाने से हुई। बिग बॉस ट्रॉफी के आलावा करण 50 लाख रुपए की प्राइज मनी भी घर ले जाएंगे। इस शो में एंट्री करने वालों में चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, शहजादा धामी, चुम दरांग, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, अरफीन खान, तजिंदर बग्गा, ऐलिस कौशिक, न्यारा बनर्जी, मुस्कान बामने, हेमा शर्मा और गुणरतन सदावर्ते शामिल थे।
हम करण को ढेर सारी बधाइयां देते! एंटरटेमेंट जगत की खबर हासिल करने के लिए जुडे रहे हमारे साथ।