Submitted By: Author: Varsha Mishra On Jun 14, 2025 05:24 PM IST
गलत रूमर्स फ़ैलाने वालों को Ankit Gupta ने दी धमकी, कहा - लिया जाएगा लीगल एक्शन
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) फेम अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। एक्टर को लेकर दावा किया जा रहा है कि, एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी से ब्रेकअप करने के बाद एक्टर किसी मिस्त्री गर्ल को डेट कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था, वायरल हो रहे वीडियो पर एक्टर अंकित गुप्ता के फैंस भी तरह - तरह से कमेंट कर रहे थे लेकिन, अब एक्टर ने इस बात को लेकर चुप्पी तोड़ दी है।
सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट किया जारी
एक्टर अंकित गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट शेयर किया है, जहाँ उन्होंने ने कहा है - एक समय आता है जब आप की चुपी को आपकी सहमति समझ ली जाती है लेकिन, यह सहमति बिलकुल भी नहीं है, पिछले कुछ समय से मैंने अपने खिलाफ कई रूमर्स सुने है एडिटोरियल्स बनते देखा है लेकिन मैं आपको बता दूँ , इन सब बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है। मुझे एक ऐसे शख्स के साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है जिसे मैं जनता तक नहीं हूँ। क्यूंकि वो एक ही फ्रेम है। मैं आपसे यही कहना चाहता हूँ इन सभी बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है। यह सिर्फ और सिर्फ परेशान करने वाली बात है।
लीगल एक्शन देने की दी धमकी
इस पोस्ट के जरिए एक्टर ने कहा - ये कोई पहली दफा नहीं है जब ऐसा हुआ है इसे पहले भी गलत कंटेंट और रूमर्स सामने आए है। अगर अब मैंने अपने अगेंस्ट कोई भी झूठी खबरें पढ़ी या किसी प्लेटफॉर्म ने उसे चलाया तो उस पर लीगल एक्शन लिया जाएगा। जिसमें मानहानि का मामला भी शामिल है। एक्टर ने कहा मै एक बहुत प्राइवेट इंसान हूँ। मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश आप बार - बार ना करे। किसी भी वीडियो या कंटेंट को फॉरवर्ड करने से पहले सच जान ले क्या सच है और क्या झूठ।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
30th July Parineeti Written Update : क्या आदित्य बचाएगा प्रीत की जान ? नीति हुई अपने प्लान में कामयाब ! निशा और आदित्य ने किया जमकर डांस
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
30th July 2025 Jaadu Teri Nazar Written Update: क्या नानी मां की कोशिश हो पाएगी कामयाब ? गौरी को आ रही है बार - बार गोलू की याद ?
30th July 2025 Aarti Anjali Awasthi Written Update : आरती ने खाई कसम, अंजली पर हुआ हमला, युवराज की नई चाल
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें