Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 11, 2025 09:03 AM IST
Farida Dadi bags Colors’ Doree 2: कलर्स चैनल का डोरी जनता का मनोरंजन करने के लिए फिर से तैयार है। शो को जय प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित किया जा रहा है, जो अपनी पिछली भाग के लिए काफी प्रसिद्ध हुई थी। जैसा कि आप सभी को पता है, कि माही भानुशाली के किरदार को खूब सराहा गया था। हालांकि, अब नए सीजन की वापसी होने वाली है, जिसमें बेहद दमदार कलाकारों की टोली नजर आएंगी। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, पंड्या स्टोर द्वारा घरेलू नाम बनकर उभरने वाली प्रियांशी यादव इस शो का प्रमुख हिस्सा रहेंगी। इसके अलावा ध्रुव तारा अभिनेता ईशान धवन भी इस शो में नजर आने वाले है।
इसी के साथ कई रिपोर्ट की माने, तो उत्कर्ष नाइक, पंकज विष्णु और संजय स्वराज भी इस शो में प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।
खैर, देवियों और सज्जनों, अब हमें खबर मिली है, कि दिग्गज अभिनेत्री फरीदा दादी भी इस शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका द्वारा जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगी। गौरतलब है, कि अभिनेत्री को आखिरी बार कृष्णा मोहिनी और सौभाग्यवती भव: नियम और शर्ते लागू में जैसे शो में देखा गया था।
इस ख़बर से जुड़ी ताज़ा अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।