Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 15, 2025 02:48 AM IST
Dil Ko Tumse Pyaar Hua Spoiler: स्टार प्लस के शो दिल को तुमसे प्यार हुआ में (Dil Ko Tumse Pyaar Hua ) बेहद निराला ट्विस्ट देखा जा रहा है, जहां चिराग ने फैसला कर लिया है, कि वह रागनी के साथ लंदन शिफ्ट हो जाएगा। हालांकि, अभी तक रागनी और पूरा परिवार इसके खिलाफ है। चिराग अपने भाई से इस बारे में बात करता है और अपनी इच्छा उसे बताता है, कि उसको बेटी उससे दूर जाए। जल्दी ही चिराग लावण्या से मिलता है और उसे भी कहता है, कि वह लंदन जाने की पूरी तैयारी कर चुका है। लावण्या चिराग से कहती है, कि वह कहीं नहीं जा रहा है। लावण्या ने चिराग से यह भी कहा है, कि तुम्हे और दीपिका को कुदरत मिला देगी।
अब चिराग ने इस फैसले को अटल करने के लिए पासपोर्ट ऑफिस जाता है, जहां रागनी के पासपोर्ट बनाने का काम शुरू होता है। रागिनी को पासपोर्ट ऑफिस में दीपिका मिलती है। इसी बीच पासपोर्ट ऑफिसर चिराग से रागिणी की मां का नाम पूछता है और फिर चिराग के पासपोर्ट में से देखकर दीपिका का नाम लिख देता है। अब रागनी सभी को बताती है, कि उसकी मां और टीचर का नाम दीपिका ही है। चिराग को लंदन जान से रोकने के लिए लावण्या ने दीपिका से मदद मांगी और उससे कहा, कि वह चिराग चांदनी का सच बता दे। लेकिन, दीपिका ने ऐसा करने से मना कर दिया है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि रागिनी गायब हो जाती है और चिराग को शक है, कि इसमें दीपिका का हाथ है। दीपिका चिराग को बताती है, कि वह खुद रागिनी को तलाश रही है। सभी घर वाले रागिनी को चारो तरफ खोजते हैं और तभी चिराग को रागिनी बेहोशी हालत में मिलती है। इसी बीच घर में पुलिस भी आ जाती है। चिराग ने पहले दीपिका को शक के घेरे में लिया था, जिसके बाद अब पुलिस दीपिका को गिरफ्तार करने की कोशिश में नजर आ रही है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Anupama Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Anupama में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Serial Spolier Alert : स्टार प्लस के लोकप्रिय शो Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें
YRF News Update: Read about YRF & Netflix's Worldwide Collaboration
Janhavi Kapoor News Update: Read about Actress Janhavi Kapoor
Anurag Kashyap News Update: Read about Director Anurag Kashyap