Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 09, 2025 03:06 AM IST
Dil Ko Tumse Pyaar Hua Spoiler: स्टार प्लस के शो दिल को तुमसे प्यार हुआ में बेहद निराना ट्विस्ट देखा जा रहा है, जहां मिश्का के हाथ में डीएनए रिपोर्ट है। लेकिन, गलती से यह रिपोर्ट गिर जाती है और यह रागिनी के हाथ लगती है। रागनी चांदनी से माफी मांगने के लिए इस रिपोर्ट का रोज बनाती है और उसे गिफ्ट करती है। जल्दी ही मिश्का रिपोर्ट को खोजते हुए चिराग के कमरे में आती हैं, जहां रागिनी पहले से बैठी रहती है। मिश्का रागिनी रिपोर्ट के बारे में सवाल करती है, जिसके बाद वह उसे बताती है, कि उसने उस रिपोर्ट का गुलाब बनाकर चांदनी को गिफ्ट कर दिया है। यह सुनकर मिश्का गुस्सा हो जाती है और उसे मारने के लिए हाथ उठाती है। लेकिन, मौके पर चिराग आकर उसे पकड़ लेता है और उसे उसकी इस हरकत के लिए फटकार लगाता है।
चिराग मिश्का से कहता है, कि वह अभी चांदनी की मां को कॉल करके उस पेपर को मंगवा देगा, जिसके लिए वह इतनी परेशान है। चिराग दीपिका को फोन करता है और दीपिका की आवाज सुनकर वह चौंक जाता है। दीपिका चिराग का आवाज सुनकर कोई जवाब नहीं देती है और फोन अपने भाई को देती है। दूसरी ओर लावण्या चिराग के पिता यानी ओमकार से चर्चा करती है, कि उन्हें दीपिका और चांदनी को घर में फिर से शामिल करना चाहिए। लावण्या का मानना है, कि चिराग ने पिछले 5 साल में खूब मनमानी की है। लेकिन, इस बार वे दीपिका और चांदनी को घर में लाकर ही मानेंगे। लावण्या और ओमकार की बातों को जान्हवी सुन लेती है। वह इन बातो के बारे में चिराग को खबर देती है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि चिराग और दीपिका आमने-सामने आते हैं। चिराग दीपिका से उसके आने की वजह पूछता है। वह ताना मारते हुए कहता है, कि उसे पैसे के लिए उसकी मदद चाहिए या उसकी बेटी के लिए बाप के नाम की मदद चाहिए। दीपिका चिराग से कहती है, कि वह अपनी बच्ची संभाल सकती है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।