Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 13, 2025 05:00 AM IST
Dil Ko Tumse Pyaar Hua Spoiler: स्टार प्लस के शो दिल को तुमसे प्यार हुआ में (Dil Ko Tumse Pyaar Hua ) बेहद निराला ट्विस्ट देखा जा रहा है, जहां रागिनी की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद लावण्या दीपिका को मित्तल हाउस बुलाने का फैसला कर लेती है। इसी के साथ चिराग ने बच्चों के डॉक्टर को भी बुला लिया है। चिराग दीपिका को देखकर चिढ़ जाता है और उसे घर से धक्के मारकर निकालता है। यह सब देखकर मिश्का खुश होती हैं, जबकि लावण्या के साथ पूरा परिवार चिंतित होता है। डॉक्टर चिराग से दीपिका को रागिनी के पास रखने की सलाह देते हैं, मगर मिश्का दीपिका को बुरा-भला बोलने लगती है। दीपिका की बुराई सुनकर चिराग चिढ़ जाता है और मिश्का को चुप कराता है।
बाद में, लावण्या दीपिका को फोन करती है और चिराग की हरकत के लिए माफी मांगती है। दीपिका ने फैसला किया है, कि वह रागनी को खीर और सुरक्षा पोटली देगी, जिससे वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएगी। दीपिका ने इस काम के लिए चांदनी का सहारा लिया और उसे मित्तल हाउस भेजा। चिराग ने जब खीर चखा तो उसने दीपिका के स्वाद को पकड़ लिया। हालांकि, चांदनी ने चिराग से यह कह दिया, कि दीपिका उसके घर के बगल में रहती है। इस खीर और सुरक्षा पोटली का असर दिखना शुरू होता है और रागनी को होश आता है।
अब शो के आने वाले ट्विस्ट में आप सभी देखेंगे, कि चिराग के दिल में दीपिका के लिए गलतफहमी पलनी शुरू हो गई है। जब से दीपिका ने खीर भेजा है, तब से चिराग को यही लग रहा है, कि दीपिका बच्चे का सहारा लेकर उसके करीब आना चाहती है। इसके साथ ही मिश्का ने भी चिराग को दीपिका के खिलाफ काफी भड़का दिया है, जिसके बाद चिराग एक बड़ा कदम उठाता है। वह इस बारे में आने घर वालो को बताता है, जिसे सुनकर सभी चिढ़ जाते हैं। जबकि चिराग के इस फैसले से मिश्का खुश हो जाती है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Anupamaa Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Anupamaa
Sameer Wankhede News Update: Read about Sameer Wankhede
Farah Khan News Update: Read about Director Farah Khan
Bahubali: The Epic News Update: Read about Bahubali: The Epic
Sonakshi Sinha News Update: Read about Actress Sonakshi Sinha
Dining with the Kapoors News Update: Read about Upcoming Series Dining with the Kapoors