Submitted By: Author: Varsha Mishra On Aug 09, 2025 06:51 PM IST
Bigg Boss 19 में होने जा रही है निधि शाह की एंट्री ? अब होगा शो सास बहु का ड्रामा शुरू ?
सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शो बीज बॉस इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो 24 अगस्त से कलर्स टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। ऐसे ने शो के लिए मेकर्स ने कई सारे सेलिब्रिटी को अप्प्रोच किया है और इस लिस्ट में अनुपमा की बहु निधि शाह का नाम भी शामिल है। खबरे है कि, निधि शाह की एंट्री सलमान खान के इस शो में हो सकती है। आपको बता दे, एक्ट्रेस ने हाल फिलहाल में ही टीवी इंडस्ट्री से दूरियां बनाई है।
पर्सनल लाइफ की दिखेगी झलक
मेकर्स के साथ निधि शाह की बातचीत चल रही है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो, जल्द ही निधि शाह बिग बॉस के घर में नजर आएँगी। निधि के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी मानी जा रही है। क्यूंकि, सीरियल की दुनिया में निधि ने सिर्फ आंसू ही बहाए है और ऐसे में एक्ट्रेस का सलमान खान के घर में 5 से 6 महीने तक कैद होना यानी इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ देखने को मिल सकता है। निधि शाह से पहले एक्टर गौरव खन्ना को लेकर भी कहा जा रहा था कि, एक्टर भी शायद से इस शो का हिस्सा बन सकते है।
प्रोमो को मिल रहा है प्यार
हालही में बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया था। जिसे लेकर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे थे। वही अब घर के नियमों को बदलता देख यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि, किस तरह ऑडियंस को ये शो पसंद आने वाला है। सामने आए प्रोमो में सलमान खान जिस अंदाज में नजर आए थे तभी से ही कयासबाजी लगाई जा रही थी कि इस बार घर में राजनीति जैसा सिस्टम देखने को मिल सकता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।