Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 29, 2025 09:47 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स चैनल के नए शो अपोलीना की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो की कहानी के अनुसार, श्लोक और अपोलीना की शादी से गिरधर काफी दुखी है और उसे ऐसा लगता है, कि उसके सपने अब बर्बाद हो चुके हैं। गिरधर ने अपोलीना के सारे अवॉर्ड्स और सर्टिफिकेट को आग के हवाले कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर श्लोक और अपोलीना को महादेव ने आरती के लिए बुलाया है, जहां उन दोनों ने अपने हाथो पर कपूर जलाकर आरती शुरू कर दिया है। यह सब देखकर महादेव दंग रह जाता है और उन्हें ऐसा करने से रोकता है, मगर उनका कहना है, कि इन सबका गुनहगार खुद महादेव है।
बाद में, कमरे में अपोलीना बर्फ से खुद के हाथो में और श्लोक के हाथो की सेकाई करती है और मलहल पट्टी करती है। इसके अलावा अपोलीना ने श्लोक से कह दिया है, कि गिरधर का केस बंद होने के बाद वह उससे तलाक ले लेगी और फिर से अपनी दुनिया में चली जाएगी। यह सब सुनकर श्लोक खुश हो जाता है और तलाक की तैयारी में जुट जाता है। लेकिन, जब तक गिरधर का केस चलेगा, तब तक उन्हें पति-पत्नी की तरह रहना होगा। जबकि सरस्वती अभी तक महादेव से नाराज़ है, जिसके बाद महादेव नाराजगी का कारण पूछता है। सरस्वती का कहना है, कि घर में उसकी इजत कम हो गई है और उसका हुकुम चलना भी बंद हो गया है। महादेव सरस्वती से वादा करता है, कि वह जैसा चाहेगी वैसा ही घर चलेगा और घर के सभी लोगो को उसका हुकुम मानना होगा। अब सरस्वती एक खतरनाक सास के रूप में आने वाली है, जो अपोलीना पर हुकुम चलाएगी।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Shivaji Satam’s iconic ACP Pradyuman exit sparks outrage. Parth Samthaan’s role as ACP Ayushmann faces backlash amid rumors of his exit. Is this a gimmick or a real goodbye?
Neeti tries to provoke Parvati. Sanju learns Daljeet’s truth and rushes to stop him, as Ajay steps in for the wedding twist. Will the plan succeed or fall apart?
Roshini keeps her word and becomes the first person Krish sees after his bandages are removed. Despite facing hurtful accusations, she protects Krish and stays strong.
During a thunderstorm, Tejaswini finds comfort in Neil, sparking a tender moment. Rituraj’s jealousy grows, while Tejaswini defends Neil and opens her heart. A shocking accident looms in the precap!
Mannat and Vikrant head to Ratnagiri, sparking unexpected moments. Aishwarya grows anxious as Sunita spots them together, while Malla blames Mannat for betrayal.
Krish calls Armaan his cousin, sparking a fight that injures Ruhi. Armaan’s possessiveness grows, leading to a heated clash with Abhira. As childhood trauma resurfaces, family tensions rise.