Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 07, 2025 07:02 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स का शो अपोलीना दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नजर आ रहा है। शो की कहानी के मुताबिक, महादेव पांडे गिरधर शुक्ला और उसकी बेटी अपोलीना को अपने घर बुलाता है, मगर महादेव की पत्नी सरस्वती की तीखे तानो ने उनका मन बदल दिया। गिरधर और अपोलीना होटल में रुकने का फैसला करते हैं और लगातार महादेव के बारे में सोचते हैं, कि वे उसे क्या जवाब देंगे। आख़िरकार, महादेव श्लोक से पूछता है, कि उसने रिश्तेदारों को घर क्यों नहीं लाया, जिसपर श्लोक का कहना है, कि बस अड्डे पर उसे वे लोग कही नहीं मिले। पांडे शुक्ला को फोन करने की कोशिश में जुट जाता है, जिसे देखकर सरस्वती डर जाती है, कि कहीं उसका भंडाफोड़ न हो जाए। लेकिन, कॉल कनेक्ट नहीं हो पाता है।
बाद में, गिरधर अपोलीना के साथ कॉलेज जाता है, जहां अपोलीना ने एडमिशन लिया है। वे कॉलेज की कैंटीन में जाते हैं और काफी खुश होते हैं। इसी बीच गिरधर को महादेव का कॉल आता है और वह उससे घर नहीं आने का कारण पूछता है। इसके साथ ही वह उन्हें नवरात्रि का निमंत्रण देता है। तभी अचानक अपोलीन को दादी का फोन आता है और वह उनसे महादेव वाला ही सवाल करती है। दादी को अपोलीन काफी समझाने की कोशिश करती है, मगर दादी नहीं समझती है। फिर वह दादी को जोर से बोलती है, कि सरस्वती ने उनको बेइज्जत किया था। बस यही बात गिरधर से कॉल पर बात कर रहे महादेव के कानों तक चली जाती है। महादेव सरस्वती को उसकी इस हरकत के लिए फटकार लगाता है। अगले दिन घर में पूजा शुरू होती है और सरस्वती श्लोक को बताती है, कि उनके घर कोई ऐसी लड़की आई है, जिसे सभी लोगो ने घेरे रखा है। यह लड़की कोई और नहीं बल्कि खुद अपोलीना है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।