Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 25, 2025 08:10 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स चैनल के नए शो अपोलीना की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो की कहानी के अनुसार, महादेव अपोलीना और श्लोक की शादी जोर-जबरदस्ती से करवा रहा है। महादेव पांडेय यानी एमपी ने गिरधर की रिहाई के बदले अपोलीना की शादी श्लोक से करने का फैसला किया है। हालांकि, अपोलीना को खबर मिलती है, कि महादेव ने जिस वकील को महादेव के लिए रखा था, वह अभी तक कोर्ट नहीं पहुंचा है। अपोलीना महादेव के सामने शर्त रखती है, कि जब तक उसके पिता रिहा नहीं होंगे, तब तक वह शादी नहीं करेगी। जल्दी ही एमपी को वकील का कॉल आया है और वह कहता है, कि वह कुछ समय में गिरधर को रिहा करवा देगा। इसी बीच अपोलीना को गिरधर का कॉल आया है और वह उसे बताता है, कि उसे रिहाई मिल गई है।
अपोलीना कुछ कहे उसके पहले एमपी उसे शादी के मंडप में लेकर चले जाता है, जहां शादी की विधि शुरू की जाती है। अपोलीना और श्लोक ने जिद किया है, कि उनकी शादी पूरे रीति-रिवाज से की जाए, जिससे उन्हें कुछ घंटे और मिल सके। दूसरी ओर वैशाली ने गिरधर को बता दिया कि अपोलीना मुसीबत में है। अब गिरधर पूरे परिवार के साथ कानपुर के लिए रवाना हो गया है। जबकि सरस्वती श्लोक की शादी इरा से कराना चाहती है, जिसे वह शादी का जोड़ा पहनाकर मंदिर में लेकर चले आती है। हालांकि, एमपी के दबाव में श्लोक कहता है, कि वह अपोलीना से प्यार करता है और उससे ही शादी करेगा। शादी के फेरे शुरू होते हैं और इसी बीच मंडप में गिरधर पहुंच जाता है। गिरधर श्लोक और अपोलीना की शादी देखकर झटका खा जाता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Udne Ki Aasha स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Binddii कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Dhaakad Beera कलर्स के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें।
Sampoorna स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Advocate Aarti Anjali Awasthi स्टार प्लस के लोकप्रिय शो में अपकमिंग ट्विस्ट को जानने के लिए पढ़ें
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।