Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 21, 2025 05:36 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स चैनल के नए शो अपोलीना की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो की कहानी के अनुसार, गिरधर को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस आई है। दिल्ली पुलिस का कहना है, कि पल्लवी का पैरोल बीते शाम को ख़त्म हो गया है, मगर उसने खुद को अभी तक पुलिस के हवाले नहीं किया है। इसी के साथ गिरधर पल्लवी का गारंटर बना था और अब उसे गिरफ्तार किया जा रहा है। मधु और नील गिरधर को बचाने के लिए दिल्ली जाते हैं, जहां उन्हें पता चलता है, कि देशद्रोह के आरोप में जमानत मिलनी में काफी मुश्किलें आती है। वहीं दूसरी ओर सरस्वती इरा की मां को घर बुलाकर श्लोक और इरा की शादी की चर्चा करती है, जिसे सुनकर महादेव दंग रह जाता है। महादेव को अपोलीना जैसी बहू चाहिए, जो श्लोक को सही राह पर ला सके।
दूसरी ओर अपोलीना की दादी ने उसे सारी बात बता दी है कि कैसे गिरधर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपोलीना कई वकीलों से मिलती है, मगर सभी का कहना है, कि उन्हें किसी ऐसे शख्स की जरूरत है, जिसकी पहचान मंत्रियों के साथ हो। अपोलीना को याद आता है, कि महादेव की पहचान मंत्रियों से है। अपोलीना ने प्रण लिया है, कि उसे उसके पिता के लिए जो कुछ करना पड़ेगा, वह वो सब करेगी। अब अपोलीना कानपुर महादेव से मदद मांगने पहुंच गई है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।