Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 19, 2025 03:09 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स चैनल के नए शो अपोलीना की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो की कहानी के अनुसार, अपोलीना श्लोक के जीप से एक शख्स को उड़ा देती हैं। हालांकि, वह हिम्मत के साथ उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचती हैं, मगर डॉक्टर ने पुलिस को हॉस्पिटल में बुला लिया। जल्दी ही पुलिस आती है और वे अपना काम शुरू करते है। वह बारी-बारी श्लोक और अपोलीना के घर कॉल करते है और उन्हे हॉस्पिटल में बुलाते है। इसी बीच घायल शख्स का बेटा श्लोक को खरी-खोटी सुनाते हुए कहता है, कि अमीर लोगों ने पीकर उसके पिता को उड़ा दिया। श्लोक अपनी हरकत के लिए माफी मांगता है, मगर उस लड़ने ने तानो के तीर छोड़ना बंद नहीं किया। जल्दी ही श्लोक का पारा चढ़ जाता है और वह उस लड़के संग हाथापाई पर उतर आता है।
इस दौरान हॉस्पिटल में गिरधर और महादेव आते हैं। महादेव सभी से कहता है, कि उसे भरोसा है, कि उसके बेटे की गलती होगी। लेकिन, अपोलीना अपना गुनाह कबूल करती है और पूरी सच्चाई बयां करती है। गिरधर अपोलीना को अदालती कार्यवाही के लिए तैयार होने के लिए कहता है, तभी महादेव उससे कहता है, कि वह फिक्र न करे। महादेव मंत्री से बात करके केस रफा-दफा करवा देता है। घर आने के बाद महादेव को श्लोक की फ़िक्र होती है और वह सरस्वती से कहता है, कि उन्हें अब श्लोक की शादी करानी होगी। वहीं दूसरी ओर गिरधर अपोलीना के हॉस्टल पहुंचता है और उसकी दोस्त वैशाली पर भड़क जाता है। वह अपोलीना को वैशाली और श्लोक की संगत से दूर रहने की सलाह देता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।