Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 18, 2025 07:46 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स चैनल के नए शो अपोलीना की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो की कहानी के अनुसार, अपोलीना को हॉस्टल के नियम और कानून बताए जाते हैं, जिनका पालन जरूरी है। साथ ही हॉस्टल द्वारा अपोलीना से लोकल गार्डियन के बारे में पूछा जाता है। अब अपोलीना को अपने किसी कानपुर के रिश्तेदार की जानकारी हॉस्टल को देनी होगी, जो इमरजेंसी में काम आ सके। महादेव पांडेय इस काम के लिए तैयार होता है और फॉर्म भरकर श्लोक को देता है। श्लोक इस फॉर्म को लेकर अपोलीना के हॉस्टल में पहुंचता है, जहां उसकी मुलाकात अपोलीना और वैशाली के साथ होती है। काफी मजाक-मस्ती के बाद वे घूमने का फैसला करते हैं।
घूमने के दौरान अपोलीना को जीप चलाने का मूड होता है, जिसके बाद वह ड्राइवर सीट पर बैठ जाती है। अपोलीना जीप चलाना शुरू करती है और अचानक उसके सामने एक शख्स आ जाता है। शख्स जीप के चपेट में आ जाता है। इस हादसे को देखकर सभी घबरा जाते हैं, मगर अपोलीना घायल शख्स को हॉस्पिटल लेकर जाती है। अपोलीना गिरधर को इस बारे में जानकारी देती हैं, जबकि महादेव को पुलिस वाले कॉल करते हैं। अब अपोलीना पुलिस के गिरफ्त में है और उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।