Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 17, 2025 08:37 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स चैनल के नए शो अपोलीना की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो की कहानी के अनुसार, गिरधर की बातों को सुनकर अपोलीना प्रतिज्ञा लेती है, कि वह अपने लक्ष्य के बीच किसी को भी नहीं आने देगी। अगले दिन श्लोक वापस कानपुर जाने की तैयारी करता है और वह अपोलीना के घर से मिले प्यार को भुला नहीं पा रहा है। अपोलीना की दादी श्लोक को कानपुर हॉस्टल छोड़ने के लिए कहती हैं, जिसे सुनकर गिरधर परेशान होता है। लेकिन, फिर उसे अपोलीना का वादा याद आता है और वह उसे श्लोक के साथ कानपुर हॉस्टल जाने की इजाजत दे देता है। हॉस्टल के लिए अपोलीना ने ढेर सारे सामान बांध लिए है, जिसे देखकर श्लोक दंग रह जाता है। हॉस्टल पहुंचने के बाद अपोलीना अपने सामान को उपर चढाने लगती हैं, जिस दौरान उसका पैर फिसलता है और वह नीचे गिरती है।
लेकिन, मौके पर श्लोक उसे बचा लेता है और उसे बाहों में भर लेता है। इसके बाद अपोलीना अपने रूम में जाती हैं, जहां उसे उसकी दोस्त वैशाली मिलती है। श्लोक वैशाली से मिलकर खुश होता है और उसपर लाइन मारने की कोशिश करता है। बाद में, कुछ सीनियर्स आकर अपोलीना की रैगिंग करने की कोशिश करते हैं और उसे डांस करने के लिए कहते हैं। इस दौरान श्लोक अपोलीना का चार्जर लौटाने के लिए आया रहता है और वह उन सीनियर्स के कहने पर डांस करने के लिए तैयार होता है। श्लोक के दमदार डांस को देखकर सभी लड़की उसपर लट्टू हो जाती है। श्लोक घर पहुंचता है और अपनी मां के सामने अपोलीना के परिवार की जमकर तारीफ करता है। यह सब देखकर महादेव काफी खुश होता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Remo D'Souza News Update: Read about Demo D'Souza's Upcoming Film
Shahid Kapoor News Update: Read about Shahid Kapoor's Cocktail 2
Shahrukh, Salman & Aamir News Update: Read about the three Khans of Bollywood
Mannat Spoiler Alert: Read about the upcoming episode of Star Plus' popular show Mannat
Mannat Serial Spolier Alert : कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो Mannat में आने वाले ट्विस्ट के बारे में पढ़ें।
Binddii 17th October 2025 Written Update: भैया जी ने पकड़ा शरद का पैर, बिंदी के सामने आया सच ?