Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 16, 2025 08:16 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स चैनल के नए शो अपोलीना की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो की कहानी के अनुसार, गिरधर दिल्ली कोर्ट पल्लवी के कहने पर पहुंच गया है। पल्लवी 12 साल से जेल में बंद है और अब जज एक गारंटर के होने पर ही पल्लवी को पैरोल देगा। पल्लवी का गारंटर गिरधर बनता है। पल्लवी आजादी पाकर काफी खुश होती है और गिरधर का आभार व्यक्त करती है। अब पल्लवी खुद को इंसाफ दिलाने की कोशिश में जुट गई है और वह इसके लिए गिरधर की भी मदद मांगती है। गिरधर पल्लवी से वादा करके चित्रकूट के लिए रवाना होता है। दूसरी ओर अपोलीना को टॉप करने के लिए सम्मानित किया जाता है, जिसे देखकर सभी लोग खुश होते है।
अपोलीना अपना मेडल लेकर घर आती हैं, जहां श्लोक अभी तक सोता रहता है। अपोलीना की दादी श्लोक को उठाने का जिम्मा अपोलीना को देती है, जिसे उठाने के लिए वह पानी का इस्तेमाल करती है। पानी द्वारा उठाए जाने के बाद श्लोक अपोलीना से बदला लेने के भागता है और पानी उसपर पानी फेंकता है। लेकिन, पानी अपोलीना के बजाए गिरधर पर गिर जाता है। गिरधर अपोलीना से सवाल करता है, क्या वह श्लोक की ओर आकर्षित हो रही है? वह अपोलीना से वादा करने के लिए कहता है, कि वह अपने लक्ष्य के बीच किसी को भी नहीं आने देगी। पिता की बातों को सुनकर अपोलीना प्रतिज्ञा लेती है, कि वह अपने लक्ष्य के बीच किसी को भी नहीं आने देगी।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।