Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 15, 2025 05:45 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स चैनल के नए शो अपोलीना की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो की कहानी के अनुसार, श्लोक और इरा अपोलीना के घर पहुंचती हैं, जहां सभी उनका दमदार स्वागत करते हैं। अपोलीना की दादी श्लोक को लड्डू खिलाती है, जिसके कारण श्लोक काफी खुश होता है। श्लोक अपोलीना के घर पहुंचने के बाद से काफी खुश हैं और उसे अपोलीना की मां यानी मधु का स्वाभाव काफी पसंद आ गया है। जल्दी ही अपोलीना का भाई उन्हें बताता है, कि हाईवे पे जाम लगा है और रात में जाना सही नहीं होगा। श्लोक इस बारे में अपनी मां से बात करता है और सरस्वती भी मन दबाएं हुए उसे चित्रकूट रुकने की सलाह देती है।
अब श्लोक अपोलीना के आंगन में सोने वाला है, जहां उसे आसमान का शानदार नजारा देखने को मिलता है। आंगन में मच्छरदानी लगाने के लिए अपोलीना उसका हाथ बटाती है, मगर गलती से वे एक-दूसरे उपर गिर जाते हैं और एक प्यारे पल के शिकार हो जाते हैं। तभी अचानक अपोलीना का भाई आता है और वह श्लोक को अपोलीना से दूर रहने की सलाह देता है। दूसरी ओर गिरधर दिल्ली कोर्ट पल्लवी के कहने पर पहुंच गया है। पल्लवी 12 साल से जेल में बंद है और अब जज एक गारंटर के होने पर ही पल्लवी को पैरोल देगा। पल्लवी का गारंटर गिरधर बनता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।