Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 14, 2025 07:10 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स चैनल के नए शो अपोलीना की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो की कहानी के अनुसार, महादेव को किसी काम से बाहर जाना पड़ता है, जिसके कारण वह अपोलीना को चित्रकूट नहीं छोड़ सकता है। वह यह काम श्लोक को सौंपता है। पहले तो श्लोक और अपोलीना एक-दूसरे के साथ जाने में नाटक करते हैं, मगर आखिर में वे जाने के लिए तैयार होते हैं। अपोलीना जैसे ही गाड़ी में बैठने लगती है, वैसे ही उसे गाड़ी की अगली सीट पर श्लोक की दोस्त इरा दिखती है। इरा को सरस्वती ने भेजा है। अब इरा और श्लोक मिलकर अपोलीना का काफी मजाक उड़ाते हैं और गाड़ी को तेज़ी से चलाकर अपोलीना को डराने की कोशिश करते हैं। जल्दी ही गाड़ी खराब हो जाती है और श्लोक इरा के साथ पानी लेने जंगल में जाता है। इसी बीच अपोलीना को बाघ की दहाड़ सुनाई देती है, जिसके बाद वह वे दोनो को बचाने जाती है।
दरअसल, इरा और श्लोक अपोलीना के साथ मस्ती कर रहे हैं। लेकिन, आगे जाने के बाद उन्हें अपोलीना दिखनी बंद हो जाती है और अब वे दोनों अपोलीना को खोजने में जुट गए हैं। हालांकि, श्लोक और इरा इस बात से अनजान है, कि इस बार वे अपोलीना के प्रैंक शिकार हो गए हैं। अपोलीना और इरा के लड़की होने पर श्लोक मजाक उड़ाता है। वह उनसे कहता है, कि गाड़ी बनाना उनके बस का काम नहीं है और तभी अपोलीना इरा के साथ मिलकर गाई स्टार्ट कर देती है। बाद में, श्लोक और इरा अपोलीना के घर पहुंचती हैं, जहां सभी उनका दमदार स्वागत करते हैं। अपोलीना की दादी श्लोक को लड्डू खिलाती है, जिसके कारण श्लोक काफी खुश होता है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।