Submitted By: Author: Vishal Dubey On Jan 11, 2025 04:49 AM IST
Apollena Spoiler Alert: कलर्स का शो अपोलीना दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल नजर आ रहा है। शो की कहानी के मुताबिक,अपोलीना श्लोक को बताती है, कि वह फेल हो गई है, जिसके कारण श्लोक उसपर तंज कसता है। हालांकि, सच्चाई यह है, कि अपोलीना ने पूरे उपी बोर्ड में टॉप किया है। श्लोक उसे होटल तक छोड़ता है, जहां गिरधर अपनी बेटी को श्लोक के साथ देखकर निराश होता है। वह अपोलीना को न्यूजपेपर का पहला पेज दिखाता है, जिसपर उसकी तस्वीर छपी रहती है। यह सब देखकर अपोलीना काफी खुश होती हैं। इसके अलावा वह अपने पिता को उसके साथ हुए हादसे की कहानी सुनाती है। अगले दिन महादेव श्लोक को रात भर पार्टी करने के लिए फटकार लगाता है। इसी बीच श्लोक को पता चलता है, कि अपोलीना ने टॉप किया है। वह यह सब देखकर दंग रह जाता है और फिर उसे याद आता है, कि अपोलीना ने उससे कहां था, कि वह फेल हो गई है। अब श्लोक का उसपर से भरोसा उठ चुका है।
दूसरी ओर गिरधर अपोलीना के साथ कॉलेज की कैंटीन में बैठा रहता है और तभी उसके पल्लवी का फोन आता है। पल्लवी के भी सपने अपोलीना की तरह ऊंचे थ, मगर किसी कारण वह जेल में पहुंच जाती है। वह गिरधर को बताती है, कि वह जेल में है और कल दिल्ली में उसकी सुनवाई है। पल्लवी ने गिरधर से मदद मांगी है और अब गिरधर भी दिल्ली जाने की तैयारी में है। वह दिल्ली जाने से पहले महादेव से मिलने आता है, जहां महादेव ने अपोलीना को उसके घर शाम तक रुकने की गुजारिश की है।
अब आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।